Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में भारत विदेशो से लोगो को बुला कर होती है उनकी तस्करी ,जिस पर अब सऊदी हो रहा बहुत गुस्सा करेगा कड़ी कारवाही

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 04T150438.595

सऊदी अरब के ह्यूमन राइट्स कमिशन के प्रमुख डॉक्टर अवाद ने बताया

कि कर्मचारियों के वीजा का लेनदेन मानव तस्क’री के अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आता है। सऊदी अरब वीजा के गैर कानूनी कारोबार को खत्म करने के लिए तत्पर है।

Advertisement

अल अख़बरिया चैनल के खास प्रोग्राम 120 के साथ इंटरव्यू देते हुए उन्होंने अपना बयान में कहा कि मानव तस्क’री अप’राध के खिलाफ लड़ाई में2190136 1871683423

सऊदी अरब का दूसरा स्थान होना इस बात का सबूत है कि सऊदी अरब में मानवता पहले स्तर पर है।

सऊदी अरब में इंसानों के अधिकारों की रक्षा की जाती है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार अपने सर लेती है।

1158161 1370094618

उन्होंने बताया कि मानव अधिकार के हवाले से कानून के बदौलत से सऊदी अरब के द्वारा मानव तस्क’री के खिलाफ लड़ाई के ग्राफ में दूसरा स्थान हासिल कर लिया गया है।

Advertisement

 

डॉक्टर अल अवाद के द्वारा कहा गया कि नियोक्ता और नियुक्ता के बीच में नौकरी के मामलों में बेहतरी लाने और प्रायोजन प्रणाली को रद्द करने के

जैसे विभिन्न कानूनों और कदम को उठाने के बदौलत देश में मानवीय गरिमा को बढ़ाया गया है

Advertisement

hrcsa

और इसके साथ ही मानव अधिकारों की सुरक्षा भी की गई है।

Advertisement