सऊदी अरब के इसलामिक मामलो के मन्त्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ अल शेख द्वारा कहा गया है
कि सऊदी अरब और मिस्र के द्वारा इस्लामी मामलो के सहयोग के लिए समझौता किया गया है।
साउदी अरब की सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अल शेख ने बताया
साउदी अरब की सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अल शेख ने बताया
की सऊदी अरब औऱ मिस्र इस्लामिक गतिविधियों के बारे में एक दुसरे ल साथ लगातार सहयोग करेंगे।
सहयोग के अनुबंध पर दस्तखत का मकसद दोंनो देशों की दूरदर्शी नेतृत्व की इच्छाओं को पूरा करना है।
सऊदी अरब के इस्लिमक मामलों के मन्त्रालय के द्वारा कहा गया है कि हुब्बे अल वतनी नेतृत्व की तरफ प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना है।
धार्मिक सहिष्णुता पर रौशनी डाला जाएगा और इस्लामी कानून की स्थापना सिद्धान्तों की सुरक्षा की जाएगी।उन्होंने कहा कि अधुनिक बदलाव से ही लोगो के दिमाग को आधुनिक बनाया जा सकेगा।
अल अख़बरिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ मिस्र के बंदोबस्त मन्त्री मोहम्मद जुमा ने बताया कि सभी क्षेत्रों में सऊदी अरब के साथ सहयोग और परामर्श होगा।
उन्होंने बताया कि दोनों देश बंदोबस्त और धार्मिक मामलों में व्यवस्थित तरीक़े से सहयोग करेंगे। इमाम प्रशिक्षण प्रोग्राम भी लागू किया जाएगा।