Connect with us

Saudi Arab

सऊदी की सड़को पर अब दौड़ेगी की हाइड्रोजन गाड़िया कोई नहीं छू पायेगा सऊदी को अब दुनिया के बड़े बड़े देश हो रहे परेशान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 04T120937.835

सऊदी अरब के अरामको के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अहमद अल खवितर द्वारा बताया गया कि सऊदी अरब के अंदर पिछले दो सालों से हाइड्रोजन गाड़ियों को टेस्ट किया गया है,

1273790

उन्होंने कहा कि कई सालों पहले तक यहाँ की सड़कों पर इन गाड़ियों को देखा जा सकता था।

Advertisement

उन्होंने अल अरबिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि हमारे पास सरकारी कुछ सरकारी क्षेत्रो की मदद से विभिन्न तरह की कार परीक्षण के लिए मौजूद हैं।210628093540VIQZ

पिछले दो सालों के दौरान हम हाइड्रोजन कारों को टेस्ट ड्राइव के लिए क़ाबिल बना रहे हैं। और हमने उन्हें देश के लिए बेहद उपयुक्त पाया है।

1158361 9318359
उन्होंने कहा कि देश मे हाइड्रोकार्बन की शक्ल में दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा निर्यातक के तौर पर हाइड्रोजन की माँग को पूरा कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह एक डी कारबनाइज़्ड हाइड्रॉ कार्बन है।

अरामको के द्वारा जलवायु परिवर्तन के लिए कम कार्बन ऊर्जा स्रोतों की क्षमता निगरानी करने वाली कई वैश्विक ऊर्जा दिग्गजों में से एक है।

सऊदी अरामको के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अहमद अल खवितर के द्वारा अमेरिका के टीवी चैनल ब्लूमबर्ग को इंटरव्यू में बताया कि जब हम ब्लू अमोनिया और अन्य कम कार्बन हाइड्रोजन की मांग को ज़ाहिर करेंगे तो हम उनको निवेश को देखेंगे।

Advertisement