Connect with us

Saudi Arab

रियाद की जेद्दाह रेलवे लाइन को किया जाएगा दुनिया में सबसे बड़ा ,दुनिया वाले भी इसे देख कर होंगे हैरान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 03T134116.083

सऊदी अरब के परिवहन और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के इंजीनियर सालेह ने बयान जारी करते हुए कहा कि

देश में कई अहम ट्रांसपोर्ट को बहुत जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

Advertisement

प्रस्तावित योजनाओं में जद्दा रियाद के बीच रेलवे लाइन पूर्वी इलाके को पश्चिम से जोड़ने वाली रेलवे लाइन और

नई राष्ट्रीय हवाई कंपनी की स्थापना क़ाबिल ज़िक्र है।

ओकाज़ अखबार के मुताबिक अल जसिर ने बताया कि नई रणनीति के तहत विभिन्न इंटरनेशनल फ्लाइट ग्रुप बनाए जाएंगे और नए प्लेटफार्म स्थापित किए जाएंगे।

Advertisement

इसके अलावा सऊदी अरब के सी पोर्ट के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण कराया जाएगा। पूरे देश में रोड के जाल की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।

1155421 1649217136

एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के हवाई परिवहन में पूरी दुनियाभर में 5वें नम्बर की पोजीशन हासिल करने के लिए कोशिश कर रहा है।

और इसके लिए खास रणनीति भी तैयार कर रहा है ढाई सौ से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए अपनी उड़ानों का संचालन करेगा।1157446 2006993799

वहीं दूसरी तरफ कार्गो सेक्टर को आधुनिक और विस्तृत बनाया जाएगा इसके लिए 4.5 मिलियन टन से ज्यादा सामान को हवाई जहाज के जरिए से ट्रांसफर किया जा सकेगा।

Advertisement

जद्दा चेंबर ऑफ कॉमर्स की सेवा एड एविएशन कमेटी के अध्यक्ष डॉ हुसैन अल ज़ेहरानी ने बताया कि बड़े सीपोर्ट और एयर कार्गो को एक दूसरे से जोड़ दिया जाएगा।

Advertisement