सऊदी अरब के परिवहन और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के इंजीनियर सालेह ने बयान जारी करते हुए कहा कि
देश में कई अहम ट्रांसपोर्ट को बहुत जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
प्रस्तावित योजनाओं में जद्दा रियाद के बीच रेलवे लाइन पूर्वी इलाके को पश्चिम से जोड़ने वाली रेलवे लाइन और
नई राष्ट्रीय हवाई कंपनी की स्थापना क़ाबिल ज़िक्र है।
ओकाज़ अखबार के मुताबिक अल जसिर ने बताया कि नई रणनीति के तहत विभिन्न इंटरनेशनल फ्लाइट ग्रुप बनाए जाएंगे और नए प्लेटफार्म स्थापित किए जाएंगे।
इसके अलावा सऊदी अरब के सी पोर्ट के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण कराया जाएगा। पूरे देश में रोड के जाल की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के हवाई परिवहन में पूरी दुनियाभर में 5वें नम्बर की पोजीशन हासिल करने के लिए कोशिश कर रहा है।
और इसके लिए खास रणनीति भी तैयार कर रहा है ढाई सौ से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए अपनी उड़ानों का संचालन करेगा।
वहीं दूसरी तरफ कार्गो सेक्टर को आधुनिक और विस्तृत बनाया जाएगा इसके लिए 4.5 मिलियन टन से ज्यादा सामान को हवाई जहाज के जरिए से ट्रांसफर किया जा सकेगा।
जद्दा चेंबर ऑफ कॉमर्स की सेवा एड एविएशन कमेटी के अध्यक्ष डॉ हुसैन अल ज़ेहरानी ने बताया कि बड़े सीपोर्ट और एयर कार्गो को एक दूसरे से जोड़ दिया जाएगा।