Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सरकार – भारत पाकिस्तान या किसी भी देश से आनेऔर जाने वालो को फ्लाइट्स के लिए करना होगा पीसीआर टेस्ट ,जाने कैसे होगा ये टेस्ट

021 07 03T131632.453

सऊदी अरबिया एयरलाइन अल सऊदिया के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि

विदेश यात्रा से 72 घंटे के अंदर लिए गए नमूने की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पेश करानी होगी।

Advertisement

आजिल वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक अल सउदिया से एक यात्री के द्वारा सफर करते वक्त पीसीआर टेस्ट के बारे में पूछा गया था

कि पीसीआर टेस्ट के लिए हासिल किए जाने वाले नमूने को कब से मान्य कर दिया जाएगा।

क्या 72 घण्टे की पाबंदी की शुरुआत पीसीआर के नमूने लेने के वक्त से शुरू हो जाएगी या फिर उसकी रिपोर्ट आने के बाद के 72 घंटे से इसे जोड़ा जाएगा।

Advertisement

 

व्यक्ति के द्वारा पूछे गए इस सवाल के नतीजे में अल सऊदीया एयरलाइंस के द्वारा

अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा गया कि पीसीआर टेस्ट यात्री के द्वारा यात्रा करने के वक्त से प्रभावी होगा।

Advertisement

1115936 1901458302

घरेलू उड़ानों के यात्रियों के हवाले से अल सऊदिया एयरलाइंस के द्वारा कहा गया कि एयरपोर्ट पर प्रवेश पाने,

यात्री द्वारा यात्रा की कार्रवाई को करवाने और विमान पर सवार होने से पहले करोना वायरस से देश को महफूज रखने के लिए सावधानी के तौर पर यात्री की डिजिटल आईडी चेक की जा रही है।1157166 881335442

उन्होंने कहा कि त्वककलना एप्लीकेशन की जांच की जा रही है

औऱ सिर्फ उसी व्यक्ति को सफर करने के लिए इजाजत दी जा रही है जिसमें वैक्सिन की खुराक प्राप्त कर ली है या फिर कोरोना से ठीक हो चुका है।

Advertisement