सऊदी अरबिया एयरलाइन अल सऊदिया के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि
विदेश यात्रा से 72 घंटे के अंदर लिए गए नमूने की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पेश करानी होगी।
आजिल वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक अल सउदिया से एक यात्री के द्वारा सफर करते वक्त पीसीआर टेस्ट के बारे में पूछा गया था
कि पीसीआर टेस्ट के लिए हासिल किए जाने वाले नमूने को कब से मान्य कर दिया जाएगा।
क्या 72 घण्टे की पाबंदी की शुरुआत पीसीआर के नमूने लेने के वक्त से शुरू हो जाएगी या फिर उसकी रिपोर्ट आने के बाद के 72 घंटे से इसे जोड़ा जाएगा।
व्यक्ति के द्वारा पूछे गए इस सवाल के नतीजे में अल सऊदीया एयरलाइंस के द्वारा
अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा गया कि पीसीआर टेस्ट यात्री के द्वारा यात्रा करने के वक्त से प्रभावी होगा।
घरेलू उड़ानों के यात्रियों के हवाले से अल सऊदिया एयरलाइंस के द्वारा कहा गया कि एयरपोर्ट पर प्रवेश पाने,
यात्री द्वारा यात्रा की कार्रवाई को करवाने और विमान पर सवार होने से पहले करोना वायरस से देश को महफूज रखने के लिए सावधानी के तौर पर यात्री की डिजिटल आईडी चेक की जा रही है।
उन्होंने कहा कि त्वककलना एप्लीकेशन की जांच की जा रही है
औऱ सिर्फ उसी व्यक्ति को सफर करने के लिए इजाजत दी जा रही है जिसमें वैक्सिन की खुराक प्राप्त कर ली है या फिर कोरोना से ठीक हो चुका है।