Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के एफा पॉर्टल से ट्रैफिक चालान में 20 प्रतिशत छूट, सब अफवाह है, सही जानकारी यह है

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T180550.750

ट्रैफिक चालान के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए स्थापित किए जाने वाले पोर्टल की तरफ से चालान में 20% छूट देने की खबर की पुष्टि की गई है। अरबी अखबार ओकाज़ की खबरों के मुताबिक एफ़ा पोर्टल के ट्विटर पर जारी किए गए बयान के हवाले से बताया गया है कि पोर्टल की तरफ से ट्रैफिक पुलिस के उल्लंघन पर चालान की रकम में करीब 20% छूट दिए जाने के बाद की गई है।

maxresdefault 5

एक व्यक्ति द्वारा एफ़ा पोर्टल पर सवाल करते हुए पूछा गया था कि ट्रैफिक उल्लंघन के बारे में सोशल मीडिया पर इस के हवाले से न्यूज़ वायरल की जा रही है जिसमें बताया गया है कि ट्रैफिक चालान में करीब 20% छूट दी जा रही है।

Advertisement

DJ7ATCVX0AAEfsw

एफ़ा पोर्टल के प्रशासन के द्वारा इसे अफवाह बताते हुए कहा गया कि ऐसी कोई भी खबर पोर्टल पर जारी नहीं की गई है और ना ही चालान की रकम में किसी प्रकार की छूट देने की बात पोर्टल के बस में है। हाल देखिए पा के शीर्षक से कौन राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया गया है जो कि राष्ट्रीय केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी के सहयोग से स्थापित किया गया है।

Traffic Violations Saudi Arabia

इस पोर्टल का मकसद लोगों को ट्रैफिक चालान और उनके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराना है एफ़ा पोर्टल से सऊदी नागरिक स्थानीय विदेशी प्रवासी और विज़िटर किसी भी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति में होने वाले चालान के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Advertisement