Connect with us

Saudi Arab

मस्जिदों में नहीं बरती जायगी कोई भी नरमी सिर्फ और सिर्फ SOP में नरमी का किया गया फैसला

1259311 1284517100

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय और मार्गदर्शन के द्वारा कहा गया है कि एसओपी में ढील देने का फैसला मस्जिदों पर लागू नहीं किया जाता है।

 

Advertisement

ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सभी मस्जिदों में पहले की तरह ही s.o.p. पर अमल करना जारी रहेगा। इस्लामिक मामलों के मंत्रालय जाज़न कार्यालय में प्रवक्ता शेख मोहम्मद के द्वारा बताया गया है

कि एसओपी में नरमी ना करने का फैसला मस्जिद की विशेषता की वजह से है आमतौर पर मजदूरों को बंद जगह में देखा जा सकता है जहां हर उम्र से संबंध रखने वाले बहुत सारे नमाज़ी नमाज अदा करने के लिए आते हैं।

मस्जिदों में नमाजियों के स्वास्थ्य के बारे में जांच-पड़ताल करना मुमकिन नहीं है और ना ही यही मालूम किया जा सकता है कि किसको क्या बीमारी है कभी-कभी मस्जिदों में प्रवेश करने से पहले तवककलना एप्लीकेशन दी नहीं देखा जा सकता है जिसके जरिए नमाजी के स्टेटस को चेक किया जा सके।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि यही वजह है कि s.o.p. में नरमी करने के फैसले से मस्जिदों को छूट दी गई है हालांकि इस्लामिक मामलों के मंत्रालय नमाजियों में सामाजिक दूरी को खत्म करने और एसओपी में नरमी करने के लिए स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

Advertisement