किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज के द्वारा सारा अल सुदेरी लेडीस स्टडीज सेंटर की स्थापना की मंजूरी दे दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर हम्द अल शेख का कहना है कि संबंधित सेंटर अमीरा नोरा बिन्त अब्दुल रहमान यूनिवर्सिटी के तहत किया जाएगा।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में बताया कि हरम शरीफ के कस्टोडियन किंग सलमान के द्वारा सारा अल सुदेरी लेडीस सेंटर के लिए 20 मिलीयन रियाल का शाही तोहफा देने की मंजूरी दे दी गई है।
यह सेंटर समाज में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित बनाने के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट को तैयार करेगा। अल शेख द्वारा बताया गया है कि संबंधित सेंटर लेडीज स्टडीज के हवाले से अपनी तरह का एक बेहद अहम और अलग प्रकार का संस्थान होने वाला है।
सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री द्वारा बयान देते हुए कहा गए कि सऊदी अरब की महिला रिसर्च के क्षेत्र में भी कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं। अल सुदिरी लेडीस स्टडी सेंटर देश के विकास में प्रभावी के तौर पर महिलाओं के अहम किरदार को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।