Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब की अबू धाबी एयरपोर्ट पर दह’शतग’र्दी हमले, भारत और पाकिस्तान में प्रवासी की मौ’त

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 29T130634.918

सऊदी अरब के द्वारा सोमवार को अबू धाबी एयरपोर्ट पर बुज़दिलाना दह’शतग’र्दी हमले’ की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा अबू धाबी हमले की निंदा करते हुए यूनाइटेड अरब अमीरात की सिक्योरिटी और स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए पूरा सहयोग देने का ऐलान किया गया है।

uae4

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक किए गए दह’शत गर्दी हम’ले जिसके लिए हौसी बागी जिम्मेदार हैं इस ग्रुप की तरफ से इलाके और दुनिया भर के सुरक्षा सलामती और स्थिरता के लिए सामने आने वाले खत’रे की और संकेत करता है। इसके पहले अबू धाबी पुलिस के द्वारा बताया गया था कि अदनुक तेल कंपनी के पास तीन ऑयल टैंकर में धमाका होने की वजह से एक पाकिस्तानी और दो भारतीय नागरिकों की मौ’त हो गई थी।

Advertisement

1922958

अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक अबूधाबी पुलिस के द्वारा बताया गया है कि धमा’के के बाद लगने वाली आग की वजह से 6 लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए थे।

 

पुलिस के द्वारा बताया गया था कि ज़’ख़्मी होने वाले लोगों में से कुछ लोगों की हालत नॉर्मल है। जबकि इनमें से कुछ लोगों को मध्यम दर्जे की चोटे आई है। अबू धाबी पुलिस के द्वारा बताया गया कि अबू धाबी एयरपोर्ट निर्माणाधीन इलाके में आगजनी हुई है।

Advertisement