सऊदी अरब की तरफ से दुनिया भर के 34 देशों में बसने वाले मुसलमान लोगों के लिए इफ़्तार प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई गई है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक 2 अप्रैल से शुरू की जाने वाली रमजान शरीफ के दौरान मुसलमानों के लिए इफ़्तार का खाना प्रदान करना है। इस योजना से करीब 1.2 मिलियन रोजादार को लाभान्वित किया जा सकेगा।
ع / عام / ” الشؤون الإسلامية ” تُكمل برنامج خادم الحرمين الشريفين للتفطير في 18 دولة مستهدفاً أكثر من مليون و100 ألف صائم 1441-09-29 هـ(واس)
मंत्रालय के द्वारा इस्लामिक मामलों के दावत नेतृत्व के द्वारा इस प्रोग्राम को मार्गदर्शन देने के लिए सभी महाद्वीप तक पहुँच हासिल करना भी जरूरी था। इसके लिए पूरा इंतेजाम पूरा कर लिया गया है।
इन देशों में स्थापित किए गए सऊदी दूतावास और मंत्रालय के इस्लामिक केंद्र के साथ मिलकर इस योजना पर काम किया जाएगा। क्योंकि इस्लामिक मामलों के मन्त्रालय दावत नेतृत्व के मंत्री शेख़ अब्दुल लतीफ़ की विशेषताओं के दौरान इस्लाम और मुसलमानों की सेवा करने वाले कल्याणकारी योजना की स्थापना के लिए सऊदी नेतृत्व के समापन पर नेक दुआओं को व्यक्त किया गया है।
इस्लामिक मामलों के मंत्री के द्वारा बताया गया है कि जिन भी देशों के लिए इस सहायता प्रोग्राम का ऐलान किया गया है वहां के कानून और नियम के मुताबिक इस योजनाओं को लागू किया जाएगा।
खयाल रहे कि पिछले साल वैश्विक कोरो,ना वाय,रस के हवाले से उपाय और स्वास्थ्य के नियमों की वजह से सऊदी अरब में इफ्तार प्रोग्राम की सुविधा केवल 16 देशों को प्रदान कर सका था।