Connect with us

Saudi Arab

सुभानअल्लाह सऊदी अरब के 34 देशों में शुरू की गई इफ्तार प्रोग्राम योजना

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 31T110758.735

सऊदी अरब की तरफ से दुनिया भर के 34 देशों में बसने वाले मुसलमान लोगों के लिए इफ़्तार प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई गई है।

2578196 977498454

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक 2 अप्रैल से शुरू की जाने वाली रमजान शरीफ के दौरान मुसलमानों के लिए इफ़्तार का खाना प्रदान करना है। इस योजना से करीब 1.2 मिलियन रोजादार को लाभान्वित किया जा सकेगा।

Advertisement
2116436 126871177

ع / عام / ” الشؤون الإسلامية ” تُكمل برنامج خادم الحرمين الشريفين للتفطير في 18 دولة مستهدفاً أكثر من مليون و100 ألف صائم 1441-09-29 هـ(واس)

मंत्रालय के द्वारा इस्लामिक मामलों के दावत नेतृत्व के द्वारा इस प्रोग्राम को मार्गदर्शन देने के लिए सभी महाद्वीप तक पहुँच हासिल करना भी जरूरी था। इसके लिए पूरा इंतेजाम पूरा कर लिया गया है।

1416116 222089691

इन देशों में स्थापित किए गए सऊदी दूतावास और मंत्रालय के इस्लामिक केंद्र के साथ मिलकर इस योजना पर काम किया जाएगा। क्योंकि इस्लामिक मामलों के मन्त्रालय दावत नेतृत्व के मंत्री शेख़ अब्दुल लतीफ़ की विशेषताओं के दौरान इस्लाम और मुसलमानों की सेवा करने वाले कल्याणकारी योजना की स्थापना के लिए सऊदी नेतृत्व के समापन पर नेक दुआओं को व्यक्त किया गया है।

new project 2021 04 16t170607.145

इस्लामिक मामलों के मंत्री के द्वारा बताया गया है कि जिन भी देशों के लिए इस सहायता प्रोग्राम का ऐलान किया गया है वहां के कानून और नियम के मुताबिक इस योजनाओं को लागू किया जाएगा।

 

Advertisement

खयाल रहे कि पिछले साल वैश्विक कोरो,ना वाय,रस के हवाले से उपाय और स्वास्थ्य के नियमों की वजह से सऊदी अरब में इफ्तार प्रोग्राम की सुविधा केवल 16 देशों को प्रदान कर सका था।

Advertisement