Connect with us

Saudi Arab

मक्का मुकर्रमा और मदीना में आया भयंकर तूफान, जारी हुआ हाई अलर्ट

1416571 1806048294

सऊदी अरब के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि यात्रियों को इस बात से खबरदार किया गया है कि मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा को जोड़ने वाले राजमार्ग पर धूल भरी हवाएं और तूफ़ान है।

 

Advertisement

Sandstorm

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि तूफान के कारण दृष्टि काफी ज्यादा प्रभावित हो सकती है। जिसके कारण हाइवे की यात्रा बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।

pic

 

मंत्रालय के द्वारा यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि यह बहुत बेहतर होता है कि तूफान थम जाने तक यात्रा के इरादे को स्थगित कर दिया जाएगा। इसके अलावा मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि आज मदीना मुनव्वरा में तेज हवा और धूल भरे तूफान आएंगे।

Advertisement

1775371 164390414

मंत्रालय के द्वारा यात्रियों को यह निर्देश दिया गया है कि बेहतर यही होगा कि तूफान के थम जाने तक से अपनी यात्रा को रोक दिया जाए। विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है कि बदर अल राइस, और यम्बा के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

 

विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है हायल इलाका के विभिन्न इलाके में धूल की चपेट में आएंगे। जहां पर शाम के 6:00 बजे तक दृष्टि प्रभावित होगी।

Advertisement

 

विभाग के द्वारा बताया गया है की इसी से मिलती जुलती स्थिति मगर इससे थोड़ी सी कम तीवता के साथ मक्का मुकर्रमा रियाद और पूर्वी इलाके में होगी।

Advertisement