सऊदी अरब के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि यात्रियों को इस बात से खबरदार किया गया है कि मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा को जोड़ने वाले राजमार्ग पर धूल भरी हवाएं और तूफ़ान है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि तूफान के कारण दृष्टि काफी ज्यादा प्रभावित हो सकती है। जिसके कारण हाइवे की यात्रा बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
मंत्रालय के द्वारा यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि यह बहुत बेहतर होता है कि तूफान थम जाने तक यात्रा के इरादे को स्थगित कर दिया जाएगा। इसके अलावा मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि आज मदीना मुनव्वरा में तेज हवा और धूल भरे तूफान आएंगे।
मंत्रालय के द्वारा यात्रियों को यह निर्देश दिया गया है कि बेहतर यही होगा कि तूफान के थम जाने तक से अपनी यात्रा को रोक दिया जाए। विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है कि बदर अल राइस, और यम्बा के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।
विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है हायल इलाका के विभिन्न इलाके में धूल की चपेट में आएंगे। जहां पर शाम के 6:00 बजे तक दृष्टि प्रभावित होगी।
विभाग के द्वारा बताया गया है की इसी से मिलती जुलती स्थिति मगर इससे थोड़ी सी कम तीवता के साथ मक्का मुकर्रमा रियाद और पूर्वी इलाके में होगी।