सऊदी अरब के द्वारा रियाद में एक्सपो 2030 की मेजबानी से जुड़े विज्ञापन अभियान को शुरू कर दिया गया है।
रियाद रॉयल कमीशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन फहद अल रशीद में सऊदी पवेलियन के समापन समारोह के दौरान बताया गया है कि सऊदी पवेलियन के द्वारा कई अवार्ड अपने नाम किए गए हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने 29 अकटुबर 2021 को यह ऐलान किया गया था कि सऊदी अरब के द्वारा एक्सपो 2030 की रियाद में मेजबानी के लिए बाकायदा आवेदन दिया गया है।
रियाद रॉयल कमीशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ने बताया गया है कि दुबई एक्सपो के दौरान लाखोँ विज़िटर की तादाद में विजिटर को सऊदी पवेलियन में देश के विकास स्कीम से जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि रियाद वैश्विक शहर बनने की यात्रा शुरू कर रहा है। औऱ इसके लिए सभी तरह की उर्जा को उपयोग में लाया जाएगा।
रियाद वैश्विक शहर नई योजनाओं के साथ एक्सपो की मेजबानी के मौके पर पूरी सज धज को व्यक्त करेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि रियाद दुनिया का बड़ा पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क स्थापित करने वाला है।
वृक्षारोपण की बड़ी योजना लागू की जा रही है। रियाद ओपन आर्ट गैलरी में परिवर्तन किया जाएगा। रियाद ओपन आर्ट गैलरी में परिवर्तित हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक्सपो दुबई में सऊदी पवेलियन में लाखों की तादाद में विजिटर का पहुँचना इस बात का सबूत होता है कि दुनिया भर के लोग देश और इसकी संस्कृति की महान विरासत में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।