Connect with us

Saudi Arab

एक्सपो 2030 की मेज़बानी, सऊदी अरब के द्वारा विज्ञापन अभियान हुआ शुरू,नए रोजगार का सृजन

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 31T105234.289

सऊदी अरब के द्वारा रियाद में एक्सपो 2030 की मेजबानी से जुड़े विज्ञापन अभियान को शुरू कर दिया गया है।

 

Advertisement

रियाद रॉयल कमीशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन फहद अल रशीद में सऊदी पवेलियन के समापन समारोह के दौरान बताया गया है कि सऊदी पवेलियन के द्वारा कई अवार्ड अपने नाम किए गए हैं।

ksa new

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने 29 अकटुबर 2021 को यह ऐलान किया गया था कि सऊदी अरब के द्वारा एक्सपो 2030 की रियाद में मेजबानी के लिए बाकायदा आवेदन दिया गया है।

रियाद रॉयल कमीशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ने बताया गया है कि दुबई एक्सपो के दौरान लाखोँ विज़िटर की तादाद में विजिटर को सऊदी पवेलियन में देश के विकास स्कीम से जोड़ा गया है।

Advertisement

ksa 2 spech

उन्होंने बताया कि रियाद वैश्विक शहर बनने की यात्रा शुरू कर रहा है। औऱ इसके लिए सभी तरह की उर्जा को उपयोग में लाया जाएगा।

 

रियाद वैश्विक शहर नई योजनाओं के साथ एक्सपो की मेजबानी के मौके पर पूरी सज धज को व्यक्त करेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि रियाद दुनिया का बड़ा पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क स्थापित करने वाला है।

Advertisement

1416266 1896674902

वृक्षारोपण की बड़ी योजना लागू की जा रही है। रियाद ओपन आर्ट गैलरी में परिवर्तन किया जाएगा। रियाद ओपन आर्ट गैलरी में परिवर्तित हो जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि एक्सपो दुबई में सऊदी पवेलियन में लाखों की तादाद में विजिटर का पहुँचना इस बात का सबूत होता है कि दुनिया भर के लोग देश और इसकी संस्कृति की महान विरासत में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।

Advertisement