हरम शरीफ के प्रशासन के प्रमुख डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में इमाम को लुकमा देने के लिए कमेटी का संगठन किया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी में इमाम हरम के अलावा कुरान मजीद के दो हाफिज हो को भी शामिल किया गया है।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि लुकमा देने वाली कमेटी यही तक आने की पाबंदी करते हुए संगठित की गई है।
यह कमेटी इमाम के पीछे नमाज पढ़ने वाली है और जरूरत के वक्त रुकमा देने का काम करती है।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि संबंधित कमेटी के संगठन प्रशासन की तरफ से रमजान शरीफ के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं।