Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब का अनोखा है यह गाँव, हज़ारों सालों पुराने रीति रिवाज के साथ बिना किसी आधुनिकता के बिताते हैं अपना जीवन

61d32187819a1

सऊदी अरब के कोहिस्तानी इलाके में एक ऐसा गांव दर्ज किया गया है जहां के नागरिक दुनिया भर से कटे हुए हैं

और यह लोग आधुनिक विकास वाली सामग्रियों से मालामाल होने के बावजूद पुराने जमाने की अंदाज़ वाली जिंदगी गुजारना पसंद करते हैं।

Advertisement

1334786 635695114

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्थानीय पत्रकारों की एक टीम के द्वारा जाजान प्रांत के अल कहर कमिश्नरी के कोहिस्तानी इलाके के अल शमिया गांव की रिपोर्टिंग करते हुए बताया गया है कि अल शमिया तक जाना मतलब की अपनी जान को जोखिम में डालने का काम है।

धारदार चट्टानों से भरे हुए रास्ते से गुजर कर बड़े ही मुश्किल के साथ गांव पहुंचे दिनभर चलते हुए रास्ता तय किया गया और पूरी कोशिश की गई कि किसी तरह से सूरज डूबने से पहले गांव तक पहुंचाया जाए।

61d3218a54abf

अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि गांव के मकान बिजली से वंचित हैं मकान इंसानों के रहने से कहीं ज्यादा भेड़ बकरी के बाड़े से मिलते जुलते नजर आते हैं मिट्टी के बने मकान किसी गुफा जैसे नजर आते हैं

Advertisement

यहां पर टेलीफोन का कोई रिवाज नहीं है। यहां के लोग एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने के लिए है चीख पुकार का तरीका अपनाते हैं।

1334791 1577023440

यह लोग ट्रांसपोर्ट के लिए गधों का इस्तेमाल करते हैं यहां की बोली भी अलग है जो कि मुश्किल से ही समझ में आती है यहां के लोगों ने कोई तालीम हासिल नहीं किया यहां पर गांव के स्कूल में केवल प्राइमरी तक की शिक्षा दी जाती है उससे आगे की शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।

61d3217898908

 

Advertisement

यहां पर रहने वाले एक बुजुर्ग ने बताया कि वह डायबिटीज दमा जैसी कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है।

उनका परिवार काफी ज्यादा गरीब है और परिवार में कई सारे लोग हैं जिसकी वजह से उनका उचित इलाज नहीं हो पा रहा है उन्होंने बताया कि यहां पर पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं है गंदा पानी पीने की वजह से यहां के लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं।

Advertisement