Connect with us

Saudi Arab

क्यों जापान का हर क्रॉउन प्रिंस अपने दौरे की शुरुआत सऊदी अरब से ही करता है ?

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 10T170627.505

किंग अब्दुल अजीज एकेडमी के द्वारा जापान और सऊदी के शानदार पारंपरिक संबंधों के हवाले से एक बहुत ही महत्वपूर्ण राज पर से पर्दा उठाया गया है एकेडमी के द्वारा बताया गया है कि आखिर जापानी क्रॉउन प्रिंस अपने पहले विदेशी दौरे की शुरुआत सऊदी अरब से ही क्यों करता है ?

1334811 763806809

सऊदी अरब की आजील वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक किंग अब्दुल अजीज एकेडमी के द्वारा ट्विटर अकाउंट पर इस राज पर से पर्दा उठाते हुए बताया गया है कि इस कहानी की शुरुआत 71 साल पहले हुई थी

Advertisement

उस वक्त जब किंग फहद बिन अब्दुल अजीज ने महारानी एलिजाबेथ सेकंड की ताजपोशी की रसम में हिस्सा लिया था उन्होंने 1953 के दौरान लंदन में अपने पिता देश के संस्थापक किंग अब्दुल अजीज के कथन के अनुसार समारोह में शामिल हुए थे।


किंग अब्दुल अजीज एकेडमी के द्वारा बताया गया है कि बादशाह फ़हद ने समारोह में इस बात को नोट किया कि ब्रिटेन के शाही महल के प्रोटोकॉल के मुताबिक जापान के क्राउन प्रिंस हीटो कि सीट उन के बाद रखी गई थी

Advertisement

यह देखकर उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने जापान के क्रॉउन प्रिंस के रुतबे का मान रखते हुए उन्हें अपनी सीट से पहले जगह दे दी थी।

Screenshot 10

एकेडमी ने बताया कि जापान के शाही परिवार ने दोनों देशों के संबंध के हवाले से इस ऐतिहासिक छण को अपने यहां दर्ज कर लिया है बताया जाता है कि यह तय कर लिया गया है कि जब भी जापान के क्रॉउन प्रिंस विदेश का दौरा करेंगे तो वह सबसे पहले सऊदी अरब जाएंगे

1334806 1687089928

इसके बाद से जापान का हर क्रॉउन प्रिंस अपने परिवार की इस परंपरा की पाबंदी करता आ रहा है।

Advertisement