Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में भी ख मांगने में महिलाओ से जयदा मर्दो का प्रतिशत

1334801 1237240757

बादशाह अब्दुल अजीत राष्ट्रीय संवाद केंद्र के द्वारा देश में भिक्षा के विवाद से संबंधित समीक्षा प्रकाश में लाए हैं। इस की व्यवस्था अपने अधीनस्थों का सुझाव के एक समीक्षा तैयार करने वाले राष्ट्रीय संस्थानों के जरिए से किया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस समीक्षा में देश के विभिन्न इलाकों के 1136 नागरिकों को शामिल किया गया है। इनमें मर्दों की तादाद 78% बताई जा रही है और महिलाओं की तादाद करीब 22% बताई गई है।

e236e4ff 741a 46df bb98

भि क्षा मांगने के रिवाज से जुड़े राय की समीक्षा साइं टिफिक आधारों पर की गई है। महिलाओं और मर्दों से विशेष प्रकार के सवाल 48 घंटों के अंदर किए गए हैं। समीक्षा में यह भी बताया गया है कि इसमें शामिल होने वाले लोगों में से करीब 13% लोगों का यह मानना है कि पिछले 10 सालों के मुकाबले में पब्लिक प्लेस पर भी ख मांगने वाले लोगों की तादाद में काफी हद तक कमी आ चुकी।

f576d32d d6a7 4bf8 bb6b ce98a0f7cc21

है कि अब 48 प्रतिशत लोगों द्वारा कहा गया है कि अब भिक्षा मांगने का काम ऑनलाइन किया जा रहा है 67% लोगों का यह कहना था कि डायरेक्ट भिक्षा मांगने का रिवाज सबसे ज्यादा ऑनलाइन भिक्षा मांगने ज्यादा डायरेक्ट माँगा जाता है।

Advertisement

इस समीक्षा में यह भी बताया गया

Advertisement