सऊदी अरब की राजधानी रियाद इतिहास में पहली बार साल 2025 के एशियन इंडोर गेम और मार्शल आर्ट गेम की मेजबानी करने वाला है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक एशियन ओलंपिक काउंसिल की जनरल असेंबली के द्वारा रविवार को दुबई में होने वाले बैठक में फैसला किया गया है कि एशियन इंडोर गेम और मार्शल आर्ट गेम 2025 की मेजबानी रियाद में किया जाएगा।
सऊदी अरब के स्पोर्ट्स मंत्री और सऊदी ओलंपिक कमेटी के चेयरमैन शहजादा अब्दुल अजीज बिन तुर्की अल फैसल के द्वारा इस खास मौके पर अपने बयान में कहा गया है कि यह कामयाबी उच्च नेतृत्व की सरपरस्ती के नतीजे में किया गया है।
उन्होंने बताया कि बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी स्पोर्ट्स को भरपूर सपोर्ट करने में लगे हैं। उनकी यह इच्छा है कि हमारा देश खेल के मैदान में बेहद तरक्की करें और यह विश्व के खेल में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध देशों के साथ शामिल हो जाए।
शहजादा अब्दुल अजीज अल फैसल के द्वारा इस संबंध में कहा गया कि सऊदी अरब विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का सम्मान हासिल कर रहा है उनमें एशियन गेम 2034 का मुकाबला जिक्र के काबिल है।
उन्होंने बताया कि नेतृत्व के द्वारा स्पोर्ट्स क्लब की मदद के लिए 2 अरब 600 मिलीयन रियाल की वित्तीय मदद की मंजूरी मिल चुकी है। पहली बार सऊदी अरब में एशियन इंडोर गेम किए जाएंगे और यह हमारे देश के लिए बेहद गर्व की बात है।