Connect with us

Saudi Arab

पहली बार एशियन इंडोर गेम की मेज़बानी करना, सऊदी अरब के लिए गर्व की बात है

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 13T174215.068

सऊदी अरब की राजधानी रियाद इतिहास में पहली बार साल 2025 के एशियन इंडोर गेम और मार्शल आर्ट गेम की मेजबानी करने वाला है।

sports 3

सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक एशियन ओलंपिक काउंसिल की जनरल असेंबली के द्वारा रविवार को दुबई में होने वाले बैठक में फैसला किया गया है कि एशियन इंडोर गेम और मार्शल आर्ट गेम 2025 की मेजबानी रियाद में किया जाएगा।

Advertisement

1295601 2082187829

सऊदी अरब के स्पोर्ट्स मंत्री और सऊदी ओलंपिक कमेटी के चेयरमैन शहजादा अब्दुल अजीज बिन तुर्की अल फैसल के द्वारा इस खास मौके पर अपने बयान में कहा गया है कि यह कामयाबी उच्च नेतृत्व की सरपरस्ती के नतीजे में किया गया है।

1895599

उन्होंने बताया कि बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी स्पोर्ट्स को भरपूर सपोर्ट करने में लगे हैं। उनकी यह इच्छा है कि हमारा देश खेल के मैदान में बेहद तरक्की करें और यह विश्व के खेल में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध देशों के साथ शामिल हो जाए।

 

Advertisement

शहजादा अब्दुल अजीज अल फैसल के द्वारा इस संबंध में कहा गया कि सऊदी अरब विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का सम्मान हासिल कर रहा है उनमें एशियन गेम 2034 का मुकाबला जिक्र के काबिल है।

उन्होंने बताया कि नेतृत्व के द्वारा स्पोर्ट्स क्लब की मदद के लिए 2 अरब 600 मिलीयन रियाल की वित्तीय मदद की मंजूरी मिल चुकी है। पहली बार सऊदी अरब में एशियन इंडोर गेम किए जाएंगे और यह हमारे देश के लिए बेहद गर्व की बात है।

Advertisement