Connect with us

Saudi Arab

देश में कोरोना से हो रही मौत में भारी कमी की बड़ी वजह क्या है ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 13T175011.618

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के जरिए से बताया गया है कि देश में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की तादाद में भारी कमी आई है और इस कमी की बड़ी वजह देश में महामारी से बचाव के लिए जागरुकता पैदा करना है।

ukfun ngs23 GsSTh1Q 4sO52Y6

 

देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक करीब आठ हजार के लगभग मौत हो चुकी है। मौत में कमी होने की वजह यह है कि समाज में रोग से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था बहुत जल्द ही कर दी गई थी और सभी में इस की जागरूकता भी फैलाई गई थी।

1296561 1143346311

सऊदी अरब के अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सभी सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को सुझाव दिया गया था कि वह महमारी से जुड़े किसी भी वक्त सुझाव के लिए या फिर से जुड़ी जांच के लिए 937 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement
ukfun ngs23 GsSTh1Q 4sO52Y6

 

इसके अलावा सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को एक बार फिर से निर्देश दिया गया है कि वह कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की तीसरी खुराक बूस्टर डोज को जल्द से जल्द लगवा ले सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय का कहना है कि तीसरी खुराक देने की स्थिति में वायरस लगने का खतरा बेहद कम हो जाता है बूस्टर डोज़ लेने से जिस्म का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत बन जाता है। रोग से सुरक्षा के लिए वैक्सीन बेहद आसान सुरक्षित और प्रभावी साबित हो रही है।