Connect with us

Saudi Arab

सऊदी किंग -आज तक इस्लाम के मुताबिक ही सारा सिस्टम चला है और हमेशा इसके मुताबिक ही चलता रहेगा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 12T150356.543 e1641980067320

हरम शरीफ के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज की अध्यक्षता में आयोजित किए गए वर्चुअल बैठक के दौरान सऊदी कैबिनेट के द्वारा देश में बुजुर्ग लोगों के अधिकारों और उनकी देखभाल के लिए कानून की मंजूरी दे दी गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट की बैठक के दौरान विभिन्न अपने तरह के बिल्कुल नए 12 फैसले लिए गए हैं।

 

बैठक के दौरान कोरो नावा यरस के हवाले से सऊदी नागरिकों और देश में रहने वाले विदेशी प्रवासियों से अपील करते हुए कहा गया है कि वह कोरोना वै क्सीन के लिए निर्धारित की गई खुराक को जल्द से जल्द लगवा ले।

Advertisement

1335481 1946818422

कैबिनेट के मुताबिक म हामारी की बदलती हुई स्थिति पर नजर रखी जा रही है बचाव के लिए सभी तरह की सावधानी उपाय प्रभावी होने और न होने की भी समीक्षा ली जा रही है।

हरम शरीफ के कस्टोडियन के द्वारा बैठक की शुरुआत में कहा गया है कि यह बात साफ जाहिर है कि देश में रहने के दौरान शुरू से आज तक इस्लाम के मुताबिक ही सारा सिस्टम चला है और हमेशा इसके मुताबिक ही चलता रहेगा।

61d440c2570ca

कैबिनेट के द्वारा सदस्यों ने कम आमदनी वाले और मुसीबत में पड़े हुए देशों का साथ देने के लिए शरणार्थियों और समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद की नीति पर काम करने का भी वादा किया है।

Advertisement

सऊदी कैबिनेट के द्वारा पिछले दिनों मित्र देशों के साथ होने वाले मुलाकात के नतीजों की समीक्षा करते हुए कहा कि उनका मकसद संयुक्त सहयोग के रिश्तो को बनाए रखना है।

Advertisement