Connect with us

Saudi Arab

कामगरों और कर्मचारियों को उनका निवास और पासपोर्ट छी न लेना या ज ब्त करना मानव त स्करी में शामिल

1335826 1129733178

सऊदी अरब में राष्ट्रीय कमेटी मानव त स्करी के द्वारा बताया गया है की कर्मचारियों को निवास नहीं देना और पासपोर्ट उनके यहां उनके हवाले नहीं करना भी इंसानी तस्क री की गतिविधि के अंतर्गत आता है।

1335831 583794506

स्पॉन्सर को सऊदी कानून के तहत इस बात के लिए इजाजत नहीं दी गई है कि वह अपने घरेलू कर्मचारी में से किसी एक का भी निवास या फिर पासपोर्ट या फिर कोई भी पहचान वाला दस्तावेज अपने कब्जे में रख सके और कर्मचारी को उससे वंचित रखे।

Advertisement

 

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मानव हिं सा तस्क री की राष्ट्रीय कमेटी के द्वारा टि्वटर अकाउंट के जरिए से बताया गया है85a50c06 a22b 483a bc4b fa2e64160aa8

कि गै रकानूनी तरीके से कर्मचारियों के साथ काम लेना उनको ऐसी ड्यूटी दे देना जो कि उनकी नौकरी के अनुबंध के खिलाफ और उससे मेल ना खाती हो मानव तस्क री में गिनी जाएगी।

एं टी मानव त स्करी कमेटी के द्वारा यह भी बताया गया है कि कर्मचारियों को कार्यालय या फिर कारखाने या फिर काम करने की कोई भी जगह से निकलने से रोकना उसे निर्धारित अवधि पर अधिकारों को ना देना उसे निर्धारित सीमा से कम वेतन देना या छुट्टी के दिनों में उसे छुट्टी नहीं देना भी मानव तस्क री के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।

Advertisement

 

photo 2021 10 22 17 23 35

इसमें यह भी कहा गया है कि घरेलू कर्मचारियों को स्वास्थ्य से जुड़े चिकित्सीय सुविधा प्रदान ना करना रहने के लिए जगह ना देना बगैर किसी सेड्यूल के घंटो घंटो ड्यूटी लेते रहना मानव त स्करी में गिना जाएगा।

 

Advertisement