Connect with us

Saudi Arab

अरब डूबा फिर से एक बार दुःख में सरवर आवरदा उलेमा बोर्ड के सदस्य, शेख सालेह हुए खुदा को प्यारे

1335966 927168270

सरवर आवरदा उलेमा बोर्ड के सदस्यों में से एक सालेह बिन मोहम्मद अल हैदान एक लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनका जब आखिरी वक्त चल रहा था तो उनके आखिरी समय में उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। इसकी वजह से उन्हें जल्दी जल्दी में हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराना पड़ गया था।

 

सऊदी अरब के शेख सालेह अल हैदान असीर इलाके में पैदा हुए थे उनका जन्म सन 1932 में हुआ था और 1963 में वह रियाद के उच्च अदालत में उप सदर के तौर पर तैनात हुए थे।

Advertisement

1335976 952604752

इसके बाद सन् 1964 में रियाद के उच्च अदालत के प्रमुख के तौर पर उन्हें तैनात किया गया था। सन 1970 में उन्हें अपनी कोर्ट के सीनियर जज के तौर पर नियुक्त किया गया था और उसके बाद सन् 2009 तक सुप्रीम कोर्ट काउंसिल के प्रमुख के तौर पर उन्होंने अपने कर्तव्य को अंजाम देते रहे हैं।

 

उनके बारे में कहा जाता है कि वह एक बहुत अच्छे इंसान थे बेहद उदार व्यक्ति थे लोगों से हस बोल कर मिला करते थे। सबको देखकर मुस्कुरा दिया करते थे।

Advertisement

उन्होंने अपने कर्तव्यों को हमेशा पूरा किया है। अपने कर्तव्य से वह कभी भी पीछे नहीं हटें हैं। उन की मौत की खबर सुनने के बाद हर जगह शोक का माहौल हो गया है।

Advertisement