Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में मौजूद है ऐसी जगह जो आज तक नही देखी किसी ने, फोटोग्राफर ने जारी की सोशल मीडिया पर

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 12T141719.128

फोटोग्राफर फारुख अफजल जो कि पाकिस्तान से संबंध रखते हैं के द्वारा सऊदी के दक्षिण में स्थित के अनजाने स्थान को सोशल मीडिया पर वायर ल कर दिया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की एक सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के सोशल मीडिया यूजर फोटोग्राफर के द्वारा जारी की गई तस्वीरों को देखकर हैरत में पड़ गए हैं और उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में यह जगह सऊदी अरब में ही है ?

सऊदी अरब के दक्षिण के ऊंचे पहाड़ों की चोटी पर रंग बिरँगे जैगहो की तस्वीर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

 

Advertisement

फोटोग्राफर ने इस बारे में अपनी कहानी को बयान करते हुए बताया कि सालाना छुट्टी को गुजारने और सैर सपाटे के लिए वह असिर बहा और उसके खूबसूरत शहरों का चुनाव किया था जबकि इसके खूबसूरत मंजर अभी भी बहुत सारे लोगों के नजरों से दूर है।

फोटोग्राफर ने बताया कि उनके एक दोस्त ने बताया कि अब हमें जबल अल सौदा के पास सैर करने की जगह देखने के काबिल है। यहां काफी ज्यादा हरियाली भी है। खूबसूरत बात यह है कि यहां पर पार्टी के लिए आने वाले लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं

जिनके वह तमन्ना रखते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर सबसे ज्यादा मुझे अल सहाब पर्यटन की जगह पसन्द आयी। यहाँ पर स्थित रँग बिरँगे मकान बहुत आकर्षक लगते हैं।

Advertisement

 

1335806 1923953392

फोटोग्राफर ने बताया कि जब उन्होंने रंग-बिरंगे मकानों वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी किया तो उनसे बहुत सारे लोगों ने सवाल किया कि क्या सच में ऐसा मंजर सऊदी अरब में मौजूद है ? लोगों को यह तस्वीर काफी पसंद आई।

 

Advertisement