फोटोग्राफर फारुख अफजल जो कि पाकिस्तान से संबंध रखते हैं के द्वारा सऊदी के दक्षिण में स्थित के अनजाने स्थान को सोशल मीडिया पर वायर ल कर दिया है।
सऊदी अरब की एक सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के सोशल मीडिया यूजर फोटोग्राफर के द्वारा जारी की गई तस्वीरों को देखकर हैरत में पड़ गए हैं और उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में यह जगह सऊदी अरब में ही है ?
सऊदी अरब के दक्षिण के ऊंचे पहाड़ों की चोटी पर रंग बिरँगे जैगहो की तस्वीर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
फोटोग्राफर ने इस बारे में अपनी कहानी को बयान करते हुए बताया कि सालाना छुट्टी को गुजारने और सैर सपाटे के लिए वह असिर बहा और उसके खूबसूरत शहरों का चुनाव किया था जबकि इसके खूबसूरत मंजर अभी भी बहुत सारे लोगों के नजरों से दूर है।
फोटोग्राफर ने बताया कि उनके एक दोस्त ने बताया कि अब हमें जबल अल सौदा के पास सैर करने की जगह देखने के काबिल है। यहां काफी ज्यादा हरियाली भी है। खूबसूरत बात यह है कि यहां पर पार्टी के लिए आने वाले लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं
जिनके वह तमन्ना रखते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर सबसे ज्यादा मुझे अल सहाब पर्यटन की जगह पसन्द आयी। यहाँ पर स्थित रँग बिरँगे मकान बहुत आकर्षक लगते हैं।
फोटोग्राफर ने बताया कि जब उन्होंने रंग-बिरंगे मकानों वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी किया तो उनसे बहुत सारे लोगों ने सवाल किया कि क्या सच में ऐसा मंजर सऊदी अरब में मौजूद है ? लोगों को यह तस्वीर काफी पसंद आई।