सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग के द्वारा बताया गया है कि सऊदी नागरिक इंडिया के समेत 15 देशों का सफर अब भी नहीं कर सकते हैं।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा टि्वटर अकाउंट पर एक स्थानीय नागरिक के द्वारा सवाल का जवाब देते हुए बताया गया है कि कोरो ना म हामारी की वजह से सऊदी के 15 देशों का सफर करने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
बता दें कि इन देशों में लेबनान, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, भारत, तुर्की, आर्मेनिया, सीरिया, ईरान, यमन, डेमोक्रेटिक कांगो, बेलारूस, लीबिया, सोमालिया, वियतनाम और वेनेजुएला शामिल हैं।
खयाल रहे कि सऊदी अरब के द्वारा 5 मार्च को को रोना एसओपी को खत्म कर दिया गया है। पीसीआर टेस्ट हाउस आइसोलेशन और होटल क्वारण्टाइन की पाबंदी को खत्म कर दिया गया है।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा बताया गया है कि विभिन्न प्रकार के विज़िट वीज़ा पर सऊदी अरब आने वाले लोगों के लिए यह जरूरी है कि वह देश में स्थापना करने के दौरान के हवाले से मेडिकल इंश्योरेंस कराएं जिसमें को रोना वायर स भी शामिल होता है।