Connect with us

Saudi Arab

सऊदी वाले हफ्ते में कितनी बार करते हैं करेंसी नोट का इस्तेमाल

2675196 384501742

सऊदी अरब में प्रतिदिन सबसे ज्यादा करेंसी नोट का लेनदेन देश के दक्षिणी इलाके में किया जा रहा है।

यह बात देश में अपनी तरह की पहली राष्ट्रीय समीक्षा में बताई गयी है जो कि फिनटेक सऊदी के द्वारा किया गया है।

Advertisement

अल वतन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण सऊदी अरब से 48% नागरिक प्रतिदिन करेन्सी नोट का इस्तेमाल करते हैं

देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों के नागरिक इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं।

images 31

इन इलाकों में करेंसी नोट का इस्तेमाल करते हैं। इन इलाकों के नागरीको द्वारा करेंसी नोट का अनुपात 37% बताया गया है।

Advertisement

इसके बाद मध्य और पूर्वी इलाकों में करेंसी नोट के प्रति दिन लेन देन 20% तक बताए गए हैं।

सऊदी अरब के वित्तीय टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय समीक्षा की रिपोर्ट द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब के तकरीबन 60 प्रतिशत नागरिक हफ्ते में कम से कम एक बार करेंसी नोट को इस्तेमाल में लाते हैं।

1191076 249735816

उन्होंने बताया कि चार में से एक व्यक्ति करेंसी नोट का लेनदेन करते हैं।

Advertisement

रिपोर्ट के द्वारा करेंसी नोट के लेनदेन के बारे में एक दिलचस्प बात सामने आई है कि करंसी नोट के इस्तेमाल में कमी बेशी का सम्बंध कुछ हद तक उम्र से भी जुड़ा हुआ है।

उदाहरण के तौर पर 16 से लेकर 22 साल तक की उम्र तक की श्रेणी में आने वाले 18% लोग हर दिन 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के 46% 50 से 59 साल वाले 38% और उसके बाद 49 साल की उम्र वाले लोग 29 प्रतिशत, फिर 30 से 39 साल तक की उम्र वाले लोग 23 प्रतिशत, 23 से 29 साल की उम्र वाले 21 प्रतिशत हर दिन करेंसी नोट को इस्तेमाल करते हैं।

Advertisement