Connect with us

Saudi Arab

क्या वैक्सिन लगाने वाले लोगों को उमरा में मिलेगी छूट ?

1192426 1450925769

क्या कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने वाले लोगों को मस्जिद अल हराम में जाने यहां पर नमाज पढ़ने और उमरा करने के लिए परमिट में छूट दी जाएगी ?

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरमैन शरीफेन मैनेजमेंट के सूत्र द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाली खबर का खंडन किया गया है।

Advertisement

 

मैनेजमेंट के सूत्रों द्वारा कहा गया है कि इस बात में कोईभी सबूत नहीं है

1192106 1448605531

कि कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेने वाले लोगों को परमिट में छूट मिलेगी टि्वटर व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के सूत्रों द्वारा फैलाई जाने वाली यह खबर बिल्कुल ही बेबुनियाद है।

Advertisement

मैनेजमेंट द्वारा बताया गया कि हरम शरीफ में ज़ायरीन को व्यवस्थित करने के लिए ऐतमरना एप्लीकेशन और त्वककलना से परमिट हासिल करना जरूरी है।

1192426 1450925769
इसके बगैर किसी को भी हरम शरीफ में प्रवेश करने के लिए या फिर नमाज पढ़ने के लिए और उमरा को अदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मैनेजमेंट में ऐसे किसी भी परियोजना पर गौर नहीं किया गया है और ना ही किसी अन्य संबंधित एजेंसी की तरफ से ऐसी कोई बात सामने आई है।

Advertisement