Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के अल हेसा में पाए जाते हैं खुशबूदार नींबू, इसपर शायरों ने खूब गीत लिखे है एक एक निम्बू 50 रुपए का

1192146 204638408

सऊदी अरब में अल हेसा का इलाका जो कि रेगिस्तान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है

वही यहां पर हरे रंग के निम्बू भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं इन निम्बुओं की लज़्ज़त, इसकी मनमोहक खुशबू और उसका छिलका भी बेहद मुलायम होता है

Advertisement

और इसलिए यह निम्बू मशहूर है।अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल हेशा के नींबू की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है

कि इनके बारे में शायरों ने काफी ज्यादा गीत लिखे हुए हैं।

6 lemon 4

इस इलाके में पहुंचते ही नींबू की खुशबू आने लगती है पर्यावरण मंत्रालय और कृषि मंत्रालय की तरफ से नींबू का आयोजन किया जाता है।

Advertisement

इस मेले को आयोजित करने का मकसद अल हेसा के रेगिस्तान के कृषि उत्पादन को सामने लाना है।

6 lemon 3

सऊदी अरब के पूर्व में अल हेसा स्थित है। इस मेले का आयोजन करके किसानों के हौसले को बढ़ाया जाता है और उन्हें और भी ज्यादा तादाद में हरे रंग के नींबू उत्पादन करने में प्रोत्साहित किया जाता है उन्हें इसकी अहमियत के बारे में भी समझाया जाता है।

1192146 204638408

पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी इंजीनियर इब्राहिम ने बताया कि इस इलाके में खजूर के बाद दूसरे नंबर पर नींबू आता है

Advertisement

जिसका बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है यहां पर कोई एक ऐसा खेत नहीं है जिसमें नींबू ना उगाए जाते हों।

Advertisement