सऊदी अरब में अल हेसा का इलाका जो कि रेगिस्तान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है
वही यहां पर हरे रंग के निम्बू भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं इन निम्बुओं की लज़्ज़त, इसकी मनमोहक खुशबू और उसका छिलका भी बेहद मुलायम होता है
और इसलिए यह निम्बू मशहूर है।अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल हेशा के नींबू की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है
कि इनके बारे में शायरों ने काफी ज्यादा गीत लिखे हुए हैं।
इस इलाके में पहुंचते ही नींबू की खुशबू आने लगती है पर्यावरण मंत्रालय और कृषि मंत्रालय की तरफ से नींबू का आयोजन किया जाता है।
इस मेले को आयोजित करने का मकसद अल हेसा के रेगिस्तान के कृषि उत्पादन को सामने लाना है।
सऊदी अरब के पूर्व में अल हेसा स्थित है। इस मेले का आयोजन करके किसानों के हौसले को बढ़ाया जाता है और उन्हें और भी ज्यादा तादाद में हरे रंग के नींबू उत्पादन करने में प्रोत्साहित किया जाता है उन्हें इसकी अहमियत के बारे में भी समझाया जाता है।
पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी इंजीनियर इब्राहिम ने बताया कि इस इलाके में खजूर के बाद दूसरे नंबर पर नींबू आता है
जिसका बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है यहां पर कोई एक ऐसा खेत नहीं है जिसमें नींबू ना उगाए जाते हों।