Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने यमन में संयुक्त राष्ट्र के नए दूत की नियुक्ति पर किया जोरदार स्वागत कहा बहुत उम्मीदें हैं

1192731 550638989

सऊदी अरब के द्वारा संयुक्त राष्ट्र के ख़ास दूत का यमन के लिए हांज़ की नियुक्ति का जोरदार स्वागत किया गया है।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान के द्वारा हाल ही में एक ट्वीट किया गया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है

Advertisement

कि हम उनके किरदार की कामयाबी की कामना कर रहे हैं और उनके साथ काम करने के लिए बेकरार है।

सऊदी अरब के शहजादा फैसल बिन फरहान ने आगे कहा कि सऊदी अरब यमन के संघर्ष के राजनीतिक हल तक पहुंचाती करने के लिए सभी मुमकिन कोशिशों को जारी रखना है

जो कि यमन में पूरी तरह से शांति खुशहाली समृद्धि लाने में मददगार साबित हो सकेगा।

Advertisement

neww
जीसीसी के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर नाइफ हजरफ़ के द्वारा भी बयान जारी करते हुए कहा गया

कि यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल के दूत के तौर पर स्वीडन के राजदूत हांज़ की नियुक्ति का हम स्वागत करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि दूत का किरदार राजनीतिक हल तक पहुंच हासिल करने के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय कोशिशों का साथ देने के लिए पूरी तरह से तत्पर होंगे।

याद रहे कि संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गोथर्स के द्वारा स्वीडन के राजदूत हांज़ को यमन के लिए

Advertisement

अपना खास दूत नियुक्त कर लिया गया है और उन्होंने मार्टिन ग्रिफ्थनी की जगह हासिल की है।

Advertisement