जजान में कोस्ट गार्ड के द्वारा लाल सागर के समुंदर में दो मल्लाहों को बचा लिया गया है।
कॉस्ट गार्ड के द्वारा टि्वटर अकाउंट के जरिए से इस संबंध में वीडियो भी जारी किया गया है। अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक कोस्ट गार्ड की टीम के द्वारा एक जहाज जिस पर की लाइबेरिया का झंडा लहराया गया था। उसके श्रीलनकन मल्लाह को जो कि बेहद ज’ख्मी हालत में था बचा लिया गया है।
टीम के द्वारा मार्शल द्वीप का झंडा लगा हुआ एक जहाज के फिलिपिन मल्लाह को भी तत्काल रूप से समय रहते हुए डूबने से बचा लिया गया है।
सऊदी कोस्ट गार्ड के द्वारा अपने बयान में बताया गया है कि जाजान के स्पोर्ट्स स्टेडियम के समुद्री तट पर डूबने वाले 4 अन्य लोगों को बचा लिया गया है। कोस्ट गार्ड के द्वारा आगे कहा गया है कि सभी लोगों को प्रारंभिक चिकित्सीय सुविधा देने के बाद अस्पताल में भेज दिया गया है।
अस्पताल ले जाकर इन सभी जख्मी लोगों का उचित इलाज करवाया गया है उन्हें अस्पताल में जिन भी सुविधाओं की जरूरत थी उन्हें वह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और इलाज कराने के बाद अस्पताल से यह खबर मिली है कि उनकी हालत अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बताई जा रही है।