Connect with us

Saudi Arab

एक आम आदमी ने अपनी मामूली कार से डकार रैली की गाड़ी को पीछे छोड़ हुआ फेमस, वीडियो वायरल

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 01T163954.660

सऊदी अरब में होने वाले डकार रैली में शूट की गई एक वीडियो क्लिप काफी ज्यादा वायरल हो रही है इस वीडियो क्लिप में एक आम पिकअप गाड़ी को रेस में शामिल किए गए दूसरी गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए दिखाया जा रहा है।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो क्लिप में साल 2015 के मॉडल की एक निसान डैटसन पिकअप नजर आ रही है। जिसमें एक ड्राइवर कार रैली में शामिल बेल्जियम के रेसर को पीछे छोड़ता हुआ साफ दिखाई देता है।

dakar2

यह वीडियो क्लिप 24 साल के सऊदी ड्राइवर मिशाल अल सालवी की तरफ से बनाई गई है यह एक मजाक के तौर पर था और वह अपने आप को कैमरे में लाना चाहते थे ताकि यह सार्वजनिक हो सके।

 

Advertisement

मिशाल दकार रैली के विशेष ट्रैक से हटकर बेल्जियम के ड्राइवर के साथ-साथ गाड़ी चला रहे थे ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़े पैमाने पर इस पर प्रतिक्रिया की गई है।

 

डैटसन पिकअप को रैली में शामिल हेलीकॉप्टर पर मौजूद वीडियो ग्राफर में से एक ने अपने कैमरे में कैद किया था। ताइफ़ से संबंध रखने वाले मिशाल ने बताया कि वह सऊदी अरब में होने वाले डकार रैली के बहुत बड़े फैन हैं।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि मैं और मेरा दोस्त अपनी गाड़ी में 110 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे कि अचानक रेस में शामिल एक गाड़ी को देखा जिसके बाद हम और ज़्यादा जोश में आ गए थे।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि रैली के साथ मौजूद हेलीकॉप्टर पर सवार वीडियो ग्राफर ने हमें इशारे से उस गाड़ी से कुछ और आगे बढ़ने के लिए कहा जिसके बाद मैंने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए रेस में शामिल गाड़ी को पीछे छोड़ दिया उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बड़े हादसे से बचने के लिए रैली के लिए बनाए गए ट्रैक से हटकर मैं दूसरी तरफ ही अपनी गाड़ी चला रहा था।

Advertisement