Connect with us

Saudi Arab

माशाअल्लाह, काबा की छत पर लगे नायाब संगमरमर की मरम्मत का काम शुरू

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 01T164737.645

हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा काबा की छत पर लगे हुए संगमरमर की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस काम के लिए बेहद ही उच्च क्वालिटी की सामग्री और विशेषज्ञों की टीम की मदद से इस काम को पूरा कराया जा रहा है।

1347181 399516064

प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि काबा शरीफ़ की मरम्मत काम हमेशा की तरह ही कराया जा रहा है जिसमें की विशेष टीम को इस काम को पूरा करने के लिए रखा गया है।

1955185 106

बता दें कि काबे शरीफ के निर्माण और मरम्मत का काम हमेशा से ही कराया जाता रहा है। इस काम के लिए हर एक सामग्री उच्च मानकों की शामिल की जाती है।

Advertisement

1955186 712

काबा की छत पर गिलाफ लगाने की जगह की सुरक्षा पत्थरों की क्वालिटी और दो पत्थरों के बीच में खाली जगहों को विशेष तत्वों की सहायता से सही करना इस काम के तहत हर एक चीज को सुनिश्चित किया जाता है।

1955113 152
प्रशासन के तहत मेंटेनेंस क्षेत्र के इंजीनियर आमिर बिन औज़ अल कमानी द्वारा बताया गया है कि काबा की छत पर बेहद दुर्लभ प्रकार और उच्च क्वालिटी का संगमरमर लगाया गया है।

 

इस पत्थर को तासुस कहते हैं और यह विशेष तौर पर बाहरी देशों से लाया जाता है। इस पत्थर की खासियत यह होती है कि यह सूरज की गर्मी को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है और रोशनी फैलाता है बेहद तेज धूप होने पर भी यह पत्थर ठंडा बना रहता है।

Advertisement