हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा काबा की छत पर लगे हुए संगमरमर की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस काम के लिए बेहद ही उच्च क्वालिटी की सामग्री और विशेषज्ञों की टीम की मदद से इस काम को पूरा कराया जा रहा है।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि काबा शरीफ़ की मरम्मत काम हमेशा की तरह ही कराया जा रहा है जिसमें की विशेष टीम को इस काम को पूरा करने के लिए रखा गया है।
बता दें कि काबे शरीफ के निर्माण और मरम्मत का काम हमेशा से ही कराया जाता रहा है। इस काम के लिए हर एक सामग्री उच्च मानकों की शामिल की जाती है।
काबा की छत पर गिलाफ लगाने की जगह की सुरक्षा पत्थरों की क्वालिटी और दो पत्थरों के बीच में खाली जगहों को विशेष तत्वों की सहायता से सही करना इस काम के तहत हर एक चीज को सुनिश्चित किया जाता है।
प्रशासन के तहत मेंटेनेंस क्षेत्र के इंजीनियर आमिर बिन औज़ अल कमानी द्वारा बताया गया है कि काबा की छत पर बेहद दुर्लभ प्रकार और उच्च क्वालिटी का संगमरमर लगाया गया है।
इस पत्थर को तासुस कहते हैं और यह विशेष तौर पर बाहरी देशों से लाया जाता है। इस पत्थर की खासियत यह होती है कि यह सूरज की गर्मी को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है और रोशनी फैलाता है बेहद तेज धूप होने पर भी यह पत्थर ठंडा बना रहता है।