Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में है माफ़ करने का रिवाज, मौ’त की सज़ा पाने वाले को पीड़ित परिवार ने किया माफ़

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 01T165653.851

तबुक में सऊदी नागरिकों के द्वारा अपने भाई के बेटे के का’तिल को माफ कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि क’त्ल की वारदात आज से करीब 3 साल पहले अंजाम दी गई थी और क’त्ल करने वाला अपनी मौत की सजा के इंतजार में था।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक तबुक इलाके की कमिश्नरी अल बदा में 3 साल पहले एक सऊदी नागरिक के द्वारा अपने कबीले के सदस्य को किसी विवाद के चलते क’त्ल कर दिया गया था।

 

कत्ल करने वाले को पुलिस के द्वारा गिर’फ्तार करके पब्लिक प्रॉसीक्यूशन संस्थान के हवाले कर दिया गया है जहां से इस मुकदमे को फौजदारी अदालत में भेजा गया है। अदालत के द्वारा जु’र्म के साबित हो जाने पर का’तिल को मौ’त की सजा का हुक्म सुना दिया गया था।

Advertisement

 

इस संबंध में कबीले के लोगों द्वारा सुलाह करने और का’तिल को माफ करने के लिए म’रने वाले के परिवार से संपर्क किया गया जिनकी कोशिशें कारामद साबित हुईं।

 

Advertisement

म’रने वाले के वकील मुस्लिम सुलेमान ने बताया कि परिवार के लोगों ने खुदा की रजा के लिए कातिल को माफ कर दिया और इंसाफ के हक से अलग हो गए इस संबंध में कबीला के प्रमुख मोहम्मद सलमान ने बताया कि सऊदी अरब के समाज में माफ करने की परंपरा आम है यहां पर माफ करने से काम लिया जाता है।

 

ख्याल रहे कि अगर कातिल का परिवार अपना अधिकार माफ कर दे तो सजा को रोक दिया जाता है और कातिल को सिर्फ सरकारी न्याय के द्वारा विभिन्न अवधि तक के लिए कैद की सजा पूरी करनी होती है।

Advertisement