तबुक में सऊदी नागरिकों के द्वारा अपने भाई के बेटे के का’तिल को माफ कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि क’त्ल की वारदात आज से करीब 3 साल पहले अंजाम दी गई थी और क’त्ल करने वाला अपनी मौत की सजा के इंतजार में था।
सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक तबुक इलाके की कमिश्नरी अल बदा में 3 साल पहले एक सऊदी नागरिक के द्वारा अपने कबीले के सदस्य को किसी विवाद के चलते क’त्ल कर दिया गया था।
कत्ल करने वाले को पुलिस के द्वारा गिर’फ्तार करके पब्लिक प्रॉसीक्यूशन संस्थान के हवाले कर दिया गया है जहां से इस मुकदमे को फौजदारी अदालत में भेजा गया है। अदालत के द्वारा जु’र्म के साबित हो जाने पर का’तिल को मौ’त की सजा का हुक्म सुना दिया गया था।
इस संबंध में कबीले के लोगों द्वारा सुलाह करने और का’तिल को माफ करने के लिए म’रने वाले के परिवार से संपर्क किया गया जिनकी कोशिशें कारामद साबित हुईं।
म’रने वाले के वकील मुस्लिम सुलेमान ने बताया कि परिवार के लोगों ने खुदा की रजा के लिए कातिल को माफ कर दिया और इंसाफ के हक से अलग हो गए इस संबंध में कबीला के प्रमुख मोहम्मद सलमान ने बताया कि सऊदी अरब के समाज में माफ करने की परंपरा आम है यहां पर माफ करने से काम लिया जाता है।
ख्याल रहे कि अगर कातिल का परिवार अपना अधिकार माफ कर दे तो सजा को रोक दिया जाता है और कातिल को सिर्फ सरकारी न्याय के द्वारा विभिन्न अवधि तक के लिए कैद की सजा पूरी करनी होती है।