Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद कब तक है उसकी मान्यता जानना बेहद जरुरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 22T185429.145

ट्रैफिक संस्थान पुलिस का कहना है कि देश में आने वाले जायरीन 1 साल तक इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस इस्तेमाल करने का अधिकार रखते हैं।

 

Advertisement

संबंधित अवधि के बाद अगर उनका ठहर लंबा हो जाता है तो उन्हें स्थानीय ड्राइविंग लाइसेंस को हासिल करना होता है। आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक संस्थान पुलिस के ट्विटर पर एक व्यक्ति के द्वारा सवाल किया गया था।

 

सवाल करते हुए पूछा गया था कि विदेश से सऊदी अरब आने वाले जायरीन जिनके साथ अपने देश का या फिर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस हो वह कितनी अवधि तक के लिए इस देश में उसको इस्तेमाल कर सकते हैं ?

Advertisement

180605123327 saudi arabia license 2 full 169

इस सवाल का जवाब देते हुए ट्रैफिक संस्थान के पुलिस ने बताया कि विदेशों से आने वाले जायरीन जिनके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद हो या फिर किसी ऐसे देश का ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद हो जो कि सऊदी अरब में मंजूर किया जाता है वह इसे एक्टिव होने की स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि देश में आने के 1 साल तक इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस इस्तेमाल किया जा सकता है हालांकि इसका एक्टिव होना बेहद जरूरी है।

hqdefault

एक्सपायर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कबूल नहीं किया जाता है ट्रैफिक संस्थान पुलिस का अतिरिक्त कहना था कि इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बाकायदा मंजूर किए गए संस्थान से ही जारी कराया जाए जो कि वैश्विक स्तर पर प्रमाणित भी हो।

Advertisement

1406156 569427868 1

खयाल रहे कि सऊदी अरब में ट्रैफिक कानून में विभिन्न परिवर्तन किए गए हैं। जिनमें विजिटर को ड्राइविंग करने की इजाजत और किराए पर गाड़ी हासिल करने के लिए भी सुविधाएं जारी की गई हैं।

Advertisement