Connect with us

Saudi Arab

अंतरराष्ट्रीय सहायता प्रोग्राम में सऊदी अरब ने डाला 19 बिलियन डॉलर का हिस्सा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 23T115110.356

सऊदी अरब में किंग सलमान मानव सहायता केंद्र के प्रमुख ने बताया है कि सऊदी अरब के द्वारा वर्तमान सालों में अंतरराष्ट्रीय यमन सहायता प्रोग्राम में 19 बिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम जमा की गई है।

 

Advertisement

किंग सलमान सहायता और सेवा केंद्र के जनरल सुपरवाइजर डॉक्टर अब्दुल्ला अल रबी ने बताया कि यह रकम युद्ध ग्रस्त देशों में मानवीय सहायता और आर्थिक विकास की योजना के तहत खर्च की गई है।

3136606 1274954393

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर अब्दुल्लाह अल रबी संयुक्त राष्ट्र संघ के एक वर्चुअल बैठक के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस बैठक की संयुक्त मेजबानी स्वीडन और स्विट्जरलैंड के द्वारा की गई थी जिसका मकसद यमन में मानवीय संकट के लिए सहायता एकत्रित करना था।

RTS35B1I

इस समारोह में संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गाथरेस, स्विस कंफीग्रेशन के अध्यक्ष, एगनज़्यू केसेस, स्वीडन के विदेश मंत्री एन लेडी, संयुक्त राष्ट्र के अंडर सेक्रेटरी जनरल मानवीय मामलों और आपातकालीन स्थिति सहायता के कोआर्डिनेटर मार्टिन और संयुक्त राष्ट्र में सऊदी अरब के राजदूत डॉक्टर अब्दुल अजीज ने भी भागीदारी की है।

Advertisement

1406596 1819221122

डॉक्टर अब्दुल्लाह अल रवीना देश की तरफ से डोनर कॉन्फ्रेंस के आयोजन पर संयुक्त राष्ट्र से स्विट्जरलैंड और स्वीडन का शुक्रिया अदा करते हुए बताया है कि यमन में एक बड़े मानवीय संकट का सामना कर रहे है जो कि ईरान के समर्थन हौसियों की दहशत गर्दी कार्रवाई की वजह से बदतर हो चुका है और जिससे पड़ोसी देशों की सहमति को खतरा भी है।

Advertisement