Connect with us

Saudi Arab

सर्दी की लहर और धूल भरी हवाएं कब तक चलेंगी देश में

ezgif.com gif maker 2022 03 23T115408.783

सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र की तरफ से बताया गया है कि देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान आने वाले हफ्ते के मध्य तक कम ही रहेगा।

 

Advertisement

जबकि यह भी बताया गया है कि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और अन्य जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। सऊदी अरब के अल अखबारया चैनल के साथ बातचीत करते हुए केंद्र से जुड़े मौसम विशेषज्ञ अकील ने बताया कि देश के ज्यादातर उत्तरी और उत्तर-पूर्वी इलाकों में सर्द लहर आ चुकी है।

 

उत्तर और रियाद इलाके में भी इसके प्रभाव पहुंच चुके हैं जहां पर तापमान 8 सेंटीग्रेड तक पहुंच चुका है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि सर्दी की नई लहर देश के ज्यादातर इलाकों में आने वाले हफ्ते के मध्य तक जारी रहने वाली है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 03 23T120210.435

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र के द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि रविवार तक धूल भरी हवाओं के चलने का सिलसिला यूँ ही जारी रहने की उम्मीद की जा रही है।

 

सऊदी अरब के मक्का मुकर्रमा मदीना मुनव्वरा नजरा असीर और बहा में दृष्टि पहले से साफ-सुथरी होगी रियाद और अल असिर शिरकिया इलाके के दक्षिणी इलाकों में भी धूल भरी आंधियों का सिलसिला धीरे-धीरे खत्म होने वाला है।

Advertisement

Haboob over the Nile 1

राष्ट्रीय मौसम केंद्र के द्वारा ट्विटर के अपने अकाउंट में कहा गया कि अल शिरकिया मक्का मुकर्रमा और बाहा इलाके में धूल भरी तेज हवाओं की वजह से दृष्टि सीमित हो जाएगी। जबकि मक्का मुकर्रमा मदीना मुनव्वरा धूल भरी तेज हवाओं की वजह से प्रभावित होंगे।

Advertisement