Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब से कब्रिस पहुँचने वालों के लिए निकले नए यात्रा नियम

ezgif.com gif maker 2022 03 23T123825.159

कबरिस में सऊदी दूतावास के द्वारा बताया गया है कि कबरिस स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि कब्रिस स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा नए नियमों को जारी किया गया है और लगाई गई नए नियमों की पाबंदी की जाए।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी दूतावास के द्वारा बयान में बताया गया है कि नई पाबंदियों के तहत बूस्टर डोज लगवाने वाले यात्रियों के लिए कबरिस आने पर पीसीआर टेस्ट के नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं बताई गई है।

 

ठीक इसी तरह से ऐसे लोग जिनको वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाई गई है 9 महीने नहीं गुजरे हुए हैं। उनके लिए भी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जरूरी नहीं बताई गई है। जारी कीए गए बयान के मुताबिक कोरो,ना,वायर,स से स्वस्थ होने के 6 महीने के अंदर आने वाले लोग सभी पी,सी,आर टेस्ट रिपोर्ट की मांग नहीं की जाएगी।

Advertisement

 

सऊदी दूतावास का कहना है कि कबरिस के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा वैक्सिन ना लगवाने वाले लोगों पर पीसीआर टेस्ट की पाबंदी लगाई गई है।

ऐसे यात्रीयों को रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट देना होगा। जिस का नमूना यात्रा से करीब 24 घंटे पहले लिया गया हो। ऐसे यात्रियों का कबरिस आने और उनकी रवानगी के वक्त भी पीसीआर टेस्ट लिया जाएगा।

Advertisement