सऊदी अरब के इलाके असीर के एक पहाड़ी इलाके पर गुजरने वाले सऊदी अरब के एक नागरिक के साथ हादसा पेश आया है जिसकी वजह से सऊदी अरब के एक नागरिक की मौ त हो गई दरअसल जब यह सऊदी नागरिक उस वक़्त इलाके से गुजर रहा था
तब वह हादसे का शिकार होकर गहरी खाई में जा गिरा और खाई में लापता हो गया।
इस संबंध में जानकारी मिलते ही सऊदी नागरिक के मृ त शरीर की तलाश जारी कर दी गई और सऊदी नागरिक के मृ त शरीर को खाई के अंदर से निकाला गया जिसके बाद उसके मृ त शरीर को अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया गया था।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी नागरिक के गहरी खाई में गिर जाने का हादसा सऊदी अरब के असीर इलाके की एक कमिश्नरी जिसका नाम बलकरन है के पहाड़ी इलाके में घटित हुआ है।
जो लोग उस वक्त वहां पर आसपास मौजूद थे उनका इस संबंध में कहना था कि सऊदी नागरिक पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ गया था जबकि दूसरी तरफ बेहद गहरी खाई थी और उसने इसकी परवाह नहीं की और वो काफी ऊपर तक चढ़ता गया था।
सऊदी नागरिक पहाड़ की चोटी पर चढ़ने के दौरान जब गहरी खाई में गिर पड़ा था तब उस के गिरने की सूचना वहां पर मौजूद लोगों द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग को दी गई थी नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा तुरंत ही सहायता यूनिट को वहां पर भेजा गया था।
नागरिक सुरक्षा विभाग की विशेष यूनिट के द्वारा सऊदी नागरिक की ला श को गहरी खाई के अंदर से निकाल दिया गया था जिसके बाद उसे फौरन ही अस्पताल के मु र्दाघर में रखवा दिया गया