Connect with us

Saudi Arab

सभी पर्यटन संस्थान को जारी किए निर्देश, नियमों पर सख्ती से करें पाबंदी

1331931 1342546641

पर्यटन मंत्रालय की तफ्तीश टीम के द्वारा कोरोना s.o.p. पर अमल करते हुए उसको सुरक्षित बनाने के लिए फ्रेंड्स अपार्टमेंट और पर्यटन स्थानों के दौरे शुरू कर दिए गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस हफ्ते के दौरान कोरोना में होने वाली वृद्धि के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सभी सावधानी उपायों के तहत नियमों पर अमल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं

1989911 669442403

कि इस संबंध में लागू होने वाला कानून विभिन्न संस्थानों के अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी लागू किए गए हैं। निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि वह अपने कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को एसओपी पर अमल करने के लिए कहे।

 

Advertisement

पर्यटन मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि देश के पर्यटन स्थानों पर इन दिनों स्थानीय पर्यटकों को एक बड़ी तादाद यहां पर मौजूद होती है कोरोना एसओपी को सुनिश्चित बनाने के लिए फ्रेंड्स अपार्टमेंट और होटल के प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा गया है कि उनके कर्मचारी मास्क की पाबंदी करें और सामाजिक दूरी को अपनाएं और दूसरों से भी इसकी पाबंदी करने को सुनिश्चित करें।

1331926 461648568

वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मामलों के निगरान वकाया के द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए से कोरोना ऐसओपी के संबंध में यह कहा गया है कि बंद जगहों पर सामाजिक दूरी के नियमों को और मस्क की पाबंदी को करना अत्यावश्यक है।

3 153

इसके अलावा शादी और और पर्यटन स्थानों के प्रशासन को निर्धारित किए गए नियमों पर सख्ती के साथ अमल करना चाहिए ताकि इस भयंकर मारामारी की खराब स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोका जा सके।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *