Connect with us

Saudi Arab

सकनी प्रोग्राम के ज़रिए 35 हज़ार लोगों को मिले अपने खुद के घर, सऊदी में आपका भी हो सकता है अपना घर बस करना होगा ये काम

Facebook Ad 1200x628 px 3 3

सकनी सेल्फ कंस्ट्रक्शन प्रोग्राम के ज़रिए इस साल की छमाही के दौरान समग्र रूप से 34,891 खानदान को सब्सिडी वाले कर्ज़े से फायदा हासिल हुआ है।

1183746 1297090086

सऊदी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है नगरपालिका और ग्रामीण मामलों और हाउसिंग रियल स्टेट डेवलेपमेंट फण्ड मन्त्रालय के द्वारा आयोजित किए गए सेमिनार में सकनी सऊदियोँ को पहली बार घर खरीदने वालों की मदद करने के लिए फाइनैंसिंग तक पहुँच हासिल हुई है।

Advertisement

सऊदी अरब के विज़न 2030 सुधार योजना का असल मकसद देश मे आवास के स्वामित्व के अनुपात को 70 प्रतिशत तक बढ़ाना है।

2ea7bbcbdd2c1

सकनी के द्वारा इस साल की शुरुआती 6 महीने में 111568 परिवारों के लिए विभिन्न में आवासीय परियोजनाएं और वित्तीय मदद प्रदान की जा रही है जिसमें 87896 परिवारों को शामिल किया गया है जो कि पहले ही अपने घरों में स्थानतरित हो चुके हैं।

इसकी वेबसाइट तुम्हारा एप्लीकेशन जमीन और जायदाद की खरीदारी के अमल को आसान और तेज़ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Advertisement

2736586 1555260912

व्यक्तिगत निर्माण के लिए सब्सिडी और कर्ज लेने के पात्र आवेदकों को भूखण्ड या प्लॉट का मालिक होना चाहिए। इस स्कीम के तहत अनुभवी इंजीनियरिंग कार्यालय के सहयोग की डिजाइन हासिल की जा सकती है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Mo.haseeb

    August 2, 2021 at 3:44 pm

    Sar Mary bhi half kar degeya
    Please sar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *