सऊदी अरब के डॉक्टर अब्दुल्ला ने हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए बताया कि रियाद के किंग अब्दुल्ला स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में यमन के सीरियाई बच्चे आइशा का ऑपरेशन किया गया जो कि बिल्कुल ही कामयाब रहा।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन में सऊदी अरब के 25 डॉक्टर और विभिन्न स्टाफ और कई विशेषज्ञ शामिल हुए थे
ऑपरेशन के बारे में बताया गया कि यह 8 चरणों में संपन्न हुआ है और इसके लिए करीब 7 घंटे 35 मिनट का वक्त लगा था।

डॉक्टर ने बताया कि जो ऑपरेशन टीम के मुख्य हैं यमन के बच्चे आयशा को उसके साथ जुड़े हुए जुड़वा बच्चे से ऑपरेशन करने के बाद अलग कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में इस तरह के गंभीर ऑपरेशन तीन दशकों से भी ज्यादा समय से किए जाते रहे हैं और अब तक 50 से भी ज्यादा ऑपरेशन को अंजाम दि
या जा चुका है अब इस क्षेत्र में सऊदी अरब दुनिया के सबसे बेहतरीन और अनुभवी देश बन चुका है।
डॉक्टर ने बताया कि रियाद में यमन के सीरियाई बच्चों का ऑपरेशन देश की तरफ से दुनिया भर के लिए एक मानवीय संदेश है
और यह इस बात का भी सबूत पेश करता है कि सऊदी अरब के स्वास्थ्य क्षेत्र को विजन 2030 के तहत जबरदस्त नेतृत्व हासिल है।