सऊदी अरब के फुटबॉल टीम अल हिलाल के द्वारा दक्षिण कोरिया के पो हैंग स्टेलर को फाइनल में 2-0 से शिकायत शिकस्त देकर एएफसी चैंपियन लीग को जीत लिया है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों टीमों के बीच फाइनल मंगलवार को रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया है।
बता दें कि मैच का पहला हाफ शुरू होने के केवल 15 सेकंड ही बीते थे कि अल हिलाल के नासिर अल दुसारी ने बेहद ही शानदार अंदाज में अपना पहला गोल कर दिया था। यह चैंपियन लीग का सबसे तेज रफ्तार गोल था।
पहले हाफ में गोलकीपर अब्दुल्ला अल मायुफ़ के द्वारा 12वीं और 46 वें मिनट में को पोबांग स्टेलर के खतरनाक हमले को नाकाम बना दिया था। दूसरे हाफ के 24 मिनट पर मूसा मारीजा ने al-hilal की तरफ से दूसरा गोल करके जीत को स्थिर बना दिया था।
सऊदी गोलकीपर अब्दुल्लाह अल मयुफ के द्वारा एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे मिनट में पो हींग स्टेलर के फॉरवर्ड की तरफ से गोल करने के आखिरी कोशिश को भी नाकाम बना दिया गया था। अल हेलाल के रक्षा खिलाड़ी मुताब अल फर्ज ने मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। अल हेलाल ने चौथी बार एएफसी चैंपियं लीग का टाइटल अपने नाम कर लिया है।