Connect with us

Saudi Arab

सऊदी फुटबॉल टीम अल हिलाल ने एएफसी चैंपियंस लीग का टाइटल किया अपने नाम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T135843.427

सऊदी अरब के फुटबॉल टीम अल हिलाल के द्वारा दक्षिण कोरिया के पो हैंग स्टेलर को फाइनल में 2-0 से शिकायत शिकस्त देकर एएफसी चैंपियन लीग को जीत लिया है।

1297396 1067987440

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों टीमों के बीच फाइनल मंगलवार को रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया है।

Advertisement

9999

बता दें कि मैच का पहला हाफ शुरू होने के केवल 15 सेकंड ही बीते थे कि अल हिलाल के नासिर अल दुसारी ने बेहद ही शानदार अंदाज में अपना पहला गोल कर दिया था। यह चैंपियन लीग का सबसे तेज रफ्तार गोल था।

 

2929571 919504203
पहले हाफ में गोलकीपर अब्दुल्ला अल मायुफ़ के द्वारा 12वीं और 46 वें मिनट में को पोबांग स्टेलर के खतरनाक हमले को नाकाम बना दिया था। दूसरे हाफ के 24 मिनट पर मूसा मारीजा ने al-hilal की तरफ से दूसरा गोल करके जीत को स्थिर बना दिया था।

1b832571 54eb 4b08 88c9

सऊदी गोलकीपर अब्दुल्लाह अल मयुफ के द्वारा एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे मिनट में पो हींग स्टेलर के फॉरवर्ड की तरफ से गोल करने के आखिरी कोशिश को भी नाकाम बना दिया गया था। अल हेलाल के रक्षा खिलाड़ी मुताब अल फर्ज ने मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। अल हेलाल ने चौथी बार एएफसी चैंपियं लीग का टाइटल अपने नाम कर लिया है।

Advertisement