सऊदी अरब के आन्तरिक मंत्रालय के द्वारा कोरोना वायरस के हवाले से सावधानी उपाय में नरमी करते हुए हरम शरीफ और अन्य मस्जिदों में सामाजिक दूरी की पाबंदी को खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की रात मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि गई है देश में आने वाले लोगों के लिए पी सी आर टे स्ट और क्वा र न्टाइन को भी खत्म कर दिया गया है।
आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि स्वास्थ्य मामलों के निगरानी एजेंसी की तरफ से जारी की गई सिफारिश की रोशनी में विभिन्न सावधानियों के उपायो में नरमी की जा रही है।
हरम शरीफ और सभी मस्जिदों में जमाअत के साथ नमाज के लिए सामाजिक दूरी पाबंदी को खत्म कर दिया गया है। हालांकि मास्क के इस्तेमाल की शर्त को पहले की तरह लागू किया गया है। सभी स्थानों पर (खुले और बंद) सामाजिक दूरी की पाबंदी को भी खत्म कर दिया गया है।
खुले जगहों पर मास्क की पाबंदी को खत्म कर दिया गया है जबकि अन्य जगहों पर मास्क की पाबन्दी को खत्म कर दिया गया है जाने की बात की गई है।
देश में आने के लिए पी सी आर टेस्ट की शर्तों को खत्म कर दिया गया है। जबकि किसी भी तरह के विज़िट वीज़ा पर आने वाले लोगों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस को हासिल करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमें कोरोना के इलाज के लिए पूरी सुविधा प्रदान कर दी गई है।