Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब जाने वालो के लिए खुशखबरी सऊदी सरकार ने पीसीआर टेस्ट समेत पाबंदी को हटाया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 19T130325.969

सऊदी अरब के आन्तरिक मंत्रालय के द्वारा कोरोना वायरस के हवाले से सावधानी उपाय में नरमी करते हुए हरम शरीफ और अन्य मस्जिदों में सामाजिक दूरी की पाबंदी को खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की रात मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि गई है देश में आने वाले लोगों के लिए पी सी आर टे स्ट और क्वा र न्टाइन को भी खत्म कर दिया गया है।

1394186 1022588790

आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि स्वास्थ्य मामलों के निगरानी एजेंसी की तरफ से जारी की गई सिफारिश की रोशनी में विभिन्न सावधानियों के उपायो में नरमी की जा रही है।

हरम शरीफ और सभी मस्जिदों में जमाअत के साथ नमाज के लिए सामाजिक दूरी पाबंदी को खत्म कर दिया गया है। हालांकि मास्क के इस्तेमाल की शर्त को पहले की तरह लागू किया गया है। सभी स्थानों पर (खुले और बंद) सामाजिक दूरी की पाबंदी को भी खत्म कर दिया गया है।1394086 1595704377

खुले जगहों पर मास्क की पाबंदी को खत्म कर दिया गया है जबकि अन्य जगहों पर मास्क की पाबन्दी को खत्म कर दिया गया है जाने की बात की गई है।

Advertisement

 

ezgif.com gif maker 2022 03 19T125851.530

देश में आने के लिए पी सी   आर टेस्ट की शर्तों को खत्म कर दिया गया है। जबकि किसी भी तरह के विज़िट वीज़ा पर आने वाले लोगों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस को हासिल करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमें कोरोना के इलाज के लिए पूरी सुविधा प्रदान कर दी गई है।

 

Advertisement