Connect with us

Saudi Arab

UAE में सुरक्षा उपायों के साथ इफ़्तार खेमे के लिए मिली इजाजत

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 17T184617.803

यूनाइटेड अरब अमीरात में रमजान शरीफ के इफ़्तार खेमे के अलावा सामाजिक गतिविधियों के लिए के लिए इजाजत दी गई है।

 

Advertisement

अमीरात न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा इफ़तार खेमें के प्रोटोकॉल का ऐलान किया गया है।

1401441 425536075

यह प्रोटोकॉल विभिन्न गतिविधियों के दोबारा शुरू करने की रोशनी में स्वास्थ्य और सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए राष्ट्रीय रणनीति के मुताबिक प्रोटोकॉल में बताया गया है कि इफ़्तार ख़ेमे को लगाने के लिए पहले संबंधित संस्थान के साथ इजाजत हासिल करनी होगी।

 

Advertisement

इफ्तार खेमा हर तरफ से खुला हुआ हो या फिर एयर कंडीशन होने के अलावा सभी संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को शामिल किया जाए।

 

ख़ेमे की गुंजाइश का निर्धारण स्थानीय कमेटियों और टीम के जरिए से किया जाएगा। भागीदारों के बीच में कम से कम 1 मीटर की दूरी होनी चाहिए।

Advertisement

 

इफ़्तार खेमे के प्रबंधन और स्वास्थ्य यूनिट को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान करने होंगे और सभी लोगों को सभी सावधानी उपायों पर अमल करना पड़ेगा।

Advertisement