यूनाइटेड अरब अमीरात में रमजान शरीफ के इफ़्तार खेमे के अलावा सामाजिक गतिविधियों के लिए के लिए इजाजत दी गई है।
अमीरात न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा इफ़तार खेमें के प्रोटोकॉल का ऐलान किया गया है।
यह प्रोटोकॉल विभिन्न गतिविधियों के दोबारा शुरू करने की रोशनी में स्वास्थ्य और सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए राष्ट्रीय रणनीति के मुताबिक प्रोटोकॉल में बताया गया है कि इफ़्तार ख़ेमे को लगाने के लिए पहले संबंधित संस्थान के साथ इजाजत हासिल करनी होगी।
इफ्तार खेमा हर तरफ से खुला हुआ हो या फिर एयर कंडीशन होने के अलावा सभी संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को शामिल किया जाए।
ख़ेमे की गुंजाइश का निर्धारण स्थानीय कमेटियों और टीम के जरिए से किया जाएगा। भागीदारों के बीच में कम से कम 1 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
इफ़्तार खेमे के प्रबंधन और स्वास्थ्य यूनिट को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान करने होंगे और सभी लोगों को सभी सावधानी उपायों पर अमल करना पड़ेगा।