Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के निवास कानून के तहत देश में रहने वाले विदेशी प्रवासियों को छुट्टी पर जाने या एग्ज़िट री एन्ट्री या फाइनल एग्जिट हासिल करना ज़रूरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 22T185025.860

एग्ज़िट री एन्ट्री जिसके लिए महीने की फीस जो कि सॉरी यार होती है का भुगतान करना जरूरी है जबकि फाइनल एग्ज़िट की कोई फीस नहीं होती है हालांकि इसके लिए अन्य शर्त भी रखी गई है।

1304641 75390189

एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया कि क्या पासपोर्ट एक्सपायर होने की स्थिति में फाइनल एग्जिट पर जाया जा सकता है ?

Advertisement

1361346 885639400 1

इस सम्बंध में लाइसेंस विभाग का कहना है कि फाइनल एग्जिट पर जाने वाले विदेशी कर्मचारी के पासपोर्ट की अवधि कम से कम 7 दिन की होना जरूरी है खयाल रहे कि फाइनल एग्जिट को जारी कराने के बाद कर्मचारी के निवास अस्थाई तौर पर सीज़ कर दिया जाता है।

जबकि कर्मचारी को देश से जाने के लिए 60 दिनों तक की मोहलत दी जाती है इस दौरान वह अपने निजी मामलों को अंजाम दे सकें इसके अलावा मक्का मुकर्रमा या मदीना मुनव्वरा की जियारत कर सके।

1363231 2119838454

इसलिये लाइसेंस विभाग के कानून के तहत पासपोर्ट की कम से कम अवधि निर्धारित की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय यात्रा का पहचान दस्तावेज होती है जिसका प्रभाव होना जरूरी होता है।

Advertisement

 

एक्सपायर होने की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय यात्रा कानून का भी उल्लंघन माना जाता है इसके लिए जरूरी है कि यात्रा के वक्त पासपोर्ट एक्टिव हो।

Advertisement