Connect with us

Saudi Arab

यात्रा पाबंदी की वजह से निवास में विस्तारीकरण किन प्रक्रियाओं से किया जा सकता है ?

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 22T184208.430

स्टे और निवास की अवधि में विस्तारीकरण करने से ऐसे लोग जो अपने परिवार को दोबारा बुलाने के खर्चे बचाना चाहते हैं उन्हें काफी फायदा हो सकता है क्योंकि इस तरह से वह अपने परिवार के आने-जाने के खर्चे से बच सकते हैं।

 

Advertisement

स्टे और निवास की अवधि में विस्तारीकरण से जुड़ा एक व्यक्ति ने सवाल पूछा था कि कर्मचारी छुट्टी पर रहे और स्टे एक्सपायर हो जाए तो क्या विदेश में होते हुए स्टे की अवधि में विस्तारीकरण कराया जा सकता है।

2288021 1104958408

इस सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग का कहना था कि देश से बाहर गए हुए निवास होल्डर के स्टे और निवास की अवधि में विस्तारीकरण कराना नामुमकिन है इसकी अवधि में विस्तारीकरण करने के लिए स्पॉन्सर के मुकीम एप्लिकेशन या एबशर अकाउंट के जरिए से कर्मचारी का चुनाव करके उसके लिए आवश्यक अवधी दर्ज की जाए इससे पहले संबंधित अवधि की फीस जमा कराना जरूरी है जो कि स्टे के लिए 100 रियाल महीने के हिसाब से वसूल की जाती है।

खयाल रहे कि स्टे और निवास की अवधि में विस्तारीकरण करने के लिए ऐबशार के जिस ऑप्शन को चुना जाता है वह विदेश में मौजूद कर्मचारी के स्टे का विस्तारीकरण होगा।

Advertisement

1364251 1337201412

एबशार अकाउंट में एक ऑप्शन कर्मचारी के स्टे के जारी कराने के लिए होता है जबकि दूसरा स्टे की अवधि में विस्तारीकरण के लिए होता है। इस संबंध में कुछ लोग स्टे की अवधि में विस्तारीकरण की कार्रवाई के लिए सही तरीका नहीं अपनाते हैं। जिसकी वजह से उनकी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाती है और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है।

Advertisement