Connect with us

Saudi Arab

जुर्म करने पर सऊदी में आज भी दी जाती है ऐसी भयंकर सज़ा, सुनकर आपकी भी रूह काँप जाएगी

Facebook Ad 1200x628 px 6

सऊदी अरब में अपने एक हमवतन के कत्ल का इल्जाम साबित हो जाने के बाद सऊदी अरब की एक नागरिक को सोमवार के दिन अबहा में मौत की सजा सुना दी गयी।

 

Advertisement

आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए इस बारे में बताया गया कि सऊदी अरब का एक नागरिक था जिसका नाम नाशिर बिन अली बिन हादी अल आब्दी है उन्होंने अपने ही एक हमवतन जिसका नाम अब्दुल्ला बिन जायेद बिन ज़ैब बिन फरहान अल अल कहतानी को मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने फायरिंग करते हुए उसे जान से मार दिया था। जान से मारने के बाद कातिल उसे मरने के लिए वहीँ छोड़ दिया और खुद वहाँ से फरार हो गया।

50265 20190208T121005Z 1126973524 RC1D41862060 RTRMADP 3 MOROCCOSAUDIDIPLOMACY 1558597074638

जारी किए गए बयान के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय द्वारा बताया गया कि सिक्योरिटी पोस्ट के द्वारा कातिल को हर जगह पर तलाश किया गया था। पुलिस की टीम ने उन्हें बहुत ढूंढा और ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया था। अदालत के द्वारा उन पर कत्ल का इल्जाम लगाया गया और उनका जुर्म साबित भी हो चुका है अदालत में कातिल को मौत की सजा सुना दी गई थी।

3000
फौजदारी की अदालत के फैसले को बरक़रार रखते हुए अपील कोर्ट द्वारा फिर इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इस जारी रखा गया था। फिर इसके बाद शाही घराने के द्वारा अदालत के फैसले पर शाही फरमान जारी कर दिया गया था।

Advertisement