सऊदी अरब में अपने एक हमवतन के कत्ल का इल्जाम साबित हो जाने के बाद सऊदी अरब की एक नागरिक को सोमवार के दिन अबहा में मौत की सजा सुना दी गयी।
आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए इस बारे में बताया गया कि सऊदी अरब का एक नागरिक था जिसका नाम नाशिर बिन अली बिन हादी अल आब्दी है उन्होंने अपने ही एक हमवतन जिसका नाम अब्दुल्ला बिन जायेद बिन ज़ैब बिन फरहान अल अल कहतानी को मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने फायरिंग करते हुए उसे जान से मार दिया था। जान से मारने के बाद कातिल उसे मरने के लिए वहीँ छोड़ दिया और खुद वहाँ से फरार हो गया।
जारी किए गए बयान के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय द्वारा बताया गया कि सिक्योरिटी पोस्ट के द्वारा कातिल को हर जगह पर तलाश किया गया था। पुलिस की टीम ने उन्हें बहुत ढूंढा और ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया था। अदालत के द्वारा उन पर कत्ल का इल्जाम लगाया गया और उनका जुर्म साबित भी हो चुका है अदालत में कातिल को मौत की सजा सुना दी गई थी।
फौजदारी की अदालत के फैसले को बरक़रार रखते हुए अपील कोर्ट द्वारा फिर इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इस जारी रखा गया था। फिर इसके बाद शाही घराने के द्वारा अदालत के फैसले पर शाही फरमान जारी कर दिया गया था।