Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सरकार का नया ऐलान, यात्रा पाबन्दी को खत्म करने का नियम विदेशी प्रवासियों पर भी होगा लागू

Facebook Ad 1200x628 px 7

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि यात्रा पाबंदी को खत्म करने का उसूल सऊदी नागरिकों पर ही नहीं बल्कि यहां पर रहने वाले सभी विदेशी प्रवासियों पर भी लागू किया जाता है। सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तलाल के द्वारा बताया गया कि वर्तमान दिनों में जिन दो देशों पर से यात्रा की पाबंदी को खत्म करने का फैसला लिया गया है। उसका फायदा सऊदी अरब के नागरिकों और वहाँ पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों दोनों को ही मिलेगा।

842030 28965 Saudi Arabia lifts akhbar

रविवार के दिन कोरोनावायरस की ताजा स्थिति और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि जिन भी देशों से यात्रा की पाबंदी को हटाया गया है उनके नागरिक सऊदी अरब में आ सकेंगे इसके लिए शर्त यह रखी गयी है कि वह लोग अब तक प्रतिबंधित देशों में नहीं गए हुए हों।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति पाबंदी वाले देशों में गया हुआ है उसे सऊदी अरब में आने से पहले 14 दिनों में तक के लिए परमिट देशों में से किसी एक देश में गुजारा करना होगा ख्याल रहे कि सऊदी अरब के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, और अर्जेंटीना के लिए भूमि समुद्री और हवाई सरहदों को खोलने का फैसला किया गया था।

1593812951 6232

Advertisement