सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि यात्रा पाबंदी को खत्म करने का उसूल सऊदी नागरिकों पर ही नहीं बल्कि यहां पर रहने वाले सभी विदेशी प्रवासियों पर भी लागू किया जाता है। सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तलाल के द्वारा बताया गया कि वर्तमान दिनों में जिन दो देशों पर से यात्रा की पाबंदी को खत्म करने का फैसला लिया गया है। उसका फायदा सऊदी अरब के नागरिकों और वहाँ पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों दोनों को ही मिलेगा।
रविवार के दिन कोरोनावायरस की ताजा स्थिति और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि जिन भी देशों से यात्रा की पाबंदी को हटाया गया है उनके नागरिक सऊदी अरब में आ सकेंगे इसके लिए शर्त यह रखी गयी है कि वह लोग अब तक प्रतिबंधित देशों में नहीं गए हुए हों।
उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति पाबंदी वाले देशों में गया हुआ है उसे सऊदी अरब में आने से पहले 14 दिनों में तक के लिए परमिट देशों में से किसी एक देश में गुजारा करना होगा ख्याल रहे कि सऊदी अरब के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, और अर्जेंटीना के लिए भूमि समुद्री और हवाई सरहदों को खोलने का फैसला किया गया था।