Connect with us

Saudi Arab

17 अरब रियाल की मनी लॉन्ड्रिंग में मिली 20 साल के लिए कैद की सज़ा

Facebook Ad 1200x628 px 8

सऊदी अरब में रियाद अपील कोर्ट के द्वारा 17 अरब रियाल की मनी लांड्रिंग केस में संगठित समूह में शामिल 24 लोगों को सजा दी गई है।

a00a23427b474f0e6c6eb0709abc6a09

यह समूह सऊदी अरब के नागरिकों और विदेशी प्रवासियों पर आधारित है कैदियों को करीब 20 साल तक कैद की सजा देने का फैसला किया गया है। सरकारी न्यूज़ एजेंसी है एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अपील कोर्ट के द्वारा फैसला किया गया है मनी लांड्रिंग केस में मुजरिम साबित होने वाले सऊदी अरब के नागरिकों को कैद की सजा के साथ विदेश यात्रा की इजाजत नहीं होगी जबकि विदेशी प्रवासियों को सजा पूरा हो जाने के बाद देश से निकाल बाहर कर दिया जाएगा।

Advertisement

1027381 1011736424

अदालत के द्वारा 24 अपराधियों पर 75 मिलयन रियाल से भी ज्यादा जुर्माना किया गया है जबकि अरबों रियाल के मनी लॉन्ड्रिंग के लिए जमा किए गए रकम को ज़ब्त करने का निर्देश दे दिया गया है।

riyal

याद रहे कि आपराधिक तत्व वाणिज्यिक संस्थानों के नाम से इस्तेमाल करके मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी। फैक्टरियों, संस्थानों कंपनियों और मेडिकल क्लिनिक के जरिए से मनी लॉन्ड्रिंग का चक्कर चलाया जा रहा था।

984214 100435 updates

उनमें से कुछ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे जबकि अन्य लोग भागीदार के तौर पर काम कर रहे थे उसमें कुछ लोग विदेशों में पैसा इकट्ठा करके भेजवा रहे थे।

Advertisement