Connect with us

Saudi Arab

मुस्लिम महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी होना शुरू हुआ, ऐसे होती है पूरी प्रक्रिया

1224406 152409356 1

सऊदी अरब के अल बहा इलाके में ट्रैफिक विभाग की पुलिस की तरफ से महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की शुरुआत कर दी गई है लाइसेंस हासिल करने के लिए ऐबशार एप्लीकेशन के जरिए से रजिस्ट्रेशन की सुविधा चालू कर दी गई है।

सऊदी अरब की वेबसाइट आज़िल के द्वारा ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर पर जारी की गई सूचना के हवाले से बताया गया है

Advertisement

कि अल बहा इलाके में रहने वाले लोग ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए इच्छुक महिलाओं के लिए ऐबशार प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जा रही है।

1002246 594525838

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आगे बताया गया है कि ड्राइविंग इन्वेस्टमेंट में प्रवेश पाने के लिए रजिस्ट्रेशन ऐबशार अकाउंट के जरिए से किया जाए

जिसके लिए राजमार्ग अल अकीर पर स्थापित किए गए स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 12 तारीख से कर दी जाएगी

Advertisement

जबकि बिलजर्सी में ड्राइविंग स्कूल में रजिस्ट्रेशन 19 तारीख से शुरू किया जाएगा।

59caa62525acc236738b48da
याद रहे कि महिलाओं के लिए ड्राइविंग स्कूल अलग बनाए गए हैं जहां पर महिला इंस्ट्रक्टर और दूसरे महिला स्टाफ नियुक्त किए गए हैं।

यह सभी लोग मिलकर गाड़ी चलाने का शौक रखने वाली महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देंगी।

1193181 493373312

ऐसी महिलाएं जिनको गाड़ी चलाने नही आती है उन सभी महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी है

Advertisement

कि वह स्कूल में प्रवेश लेना संबंधित कोर्स को पूरा कर ले जिसके बाद उनका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है टेस्ट में पास होने के बाद उन महिलाओं को लाइसेंस जारी कर दिया जाते है।

Advertisement