Connect with us

Saudi Arab

रबी उल अव्वल से विदेशी उमरा सीज़न की होगी शुरूआत बाहर भी पढ़ना पढ़ सकता है नमाज

1223941 371048143

हज और उमरा के सेक्रेटरी हिशाम सईद ने बताया है कि मोहर्रम 1493 हिजरी के दौरान बाहरी देश से आने वाले ज़ायरीन के लिए 6000 उमरा वीजा जारी किया गया है

सऊदी अरब के अलअरबिया चैनल के स्पेशल प्रोग्राम नसरा अल राब्ता के साथ बातचीत करते हुए हज और उमरा के सेक्रेटरी द्वारा बताया गया

Advertisement

कि हज और उमरा मंत्रालय मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा अमरा नमाज पढ़ने और जियारत करने के लिए

आने वाले लोगों के साथ सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के सिलसिले में पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि रबी उल अव्वल रज्जब और रमजान में उमरा सीजन के दौरान एक बड़े पैमाने पर उमरा के जायरीन का स्वागत सऊदी अरब के द्वारा किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में तैयारियां जोरो शोरों से की जा रही है बाहरी देश से आने वाले लोगों के लिए एक सुरक्षित उमरा प्रोग्राम पेश किया जाने वाला है।

हज और उमरा सेक्रेटरी ने इस तरफ संकेत दिया के उमरा कंपनी के जरिए से पेश किए जाने वाले सुरक्षित उमरा प्रोग्राम का मकसद आने वाले जायरीन को देश में ठहरने के दौरान हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

हज और उमरा सेक्रेटरी के द्वारा बताया गया कि लाइसेंस फोल्डर होटलों पर पाबंदी लगाई गई है कि वह उमरा जायरीन से एसओपी की पाबंदी करवाएं इस संबंध में उन्हें आगाह कर दिया गया है।

Advertisement