सऊदी अरब के ट्रांसपोर्ट जनरल अथॉरिटी के द्वारा बड़े शहरों में ट्रक के प्रवेश करने का समय नियुक्त करने के लिए ऑनलाइन टाइम टेबल सिस्टम जारी कर दिया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसपोर्ट जनरल अथॉरिटी के द्वारा इस बात पर जोर दिया गया है कि नए टाइम टेबल की प्रक्रिया की शुरुआत जद्दा से की जाएगी। इस फैसले को शहर के बाहर ट्रकों की भीड़ को रोकने और ट्रांसपोर्ट के मानक को बढ़ाने के लिए किया गया है।
ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि नए सिस्टम पर अमल करने की वजह से सामान को लाने ले जाने वाले ट्रांसपोर्ट को भी सुविधा मिल सकेगी।
आने वाले समय मे वह केवल निर्धारित समय पर ही शहरों में प्रवेश कर सकेंगे और भीड़ वाले समय में यह शहरों की तरफ नहीं जाएंगे।
इस प्रोग्राम के जरिए से देशभर के सभी इलाकों और शहरों में कार्गो सेवा में भी तेजी आ जाएगी इसकी वजह से सामान की मांग करने वाले लोगों को भी काफी ज्यादा आसानी हो जाएगी और उन्हें यह भी पता चल जाएगा कि नहीं उनको संबंधित सामान कब तक हासिल हो सकेगा।
याद रहे कि ट्रैफिक कानून के मुताबिक शहरों में हैवी ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ट्रक और बड़ी गाड़ियों के प्रवेश करने के लिए वक्त निर्धारित किए गए हैं जिन पर अमल न करने पर ड्राइवर का चालान काट लिया जाएगा।